IPL 2025: DC के बल्लेबाज ने 337 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, सामने खड़े रिंकू सिंह की फटी रह गईं आंखें #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने जिस खिलाड़ी को 50 लाख रुपये की मामूली कीमत देकर खरीदा है, उसने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर-प्रदेश को जीत दिलाने के लिए 20 साल के विपराज निगम ने पारी कुछ इस अंदाज में फिनिश की, जिसे देखकर खुद सामने खड़े रिंकू सिंह भी उनके मुरीद हो गए.
विपराज निगम ने पहले गेंद से किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी का फैसला किया. जब आंध्र प्रदेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो 156/6 का स्कोर ही बना सकी. इस दौरान 20 साल के विपराज निगम ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पेल के 4 ओवर में 2 विकेट चटका लिए. उन्होंने UP की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी की.
बल्ले से मचाया गदर
गेंद से प्रदर्शन करने के बाद विपराज निगम ने बल्ले से जो तहलका मचाया, उसने सभी को हैरान करके रख दिया. आंध्रा के दिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने 109 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. आखिर में पारी फिनिश करने के लिए रिंकू सिंह और विपराज निगम क्रीज पर मौजूद थे.
सभी को उम्मीद थी कि रिंकू कमाल करेंगे और अपनी टीम को मैच जिताएंगे, लेकिन विपराज की बल्लेबाजी देख खुद रिंकू की भी आंखे फटी रह गईं. युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 8 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 337 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. गेंद और बल्ले से किए मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद 20 वर्षीय खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगा है जैकपॉट
विपराज निगम ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था. जहां, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. आखिर में DC ने 50 लाख रुपये देकर इस 20 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया. यकीनन ये दिल्ली की अच्छी खरीद साबित होने वाली है, क्योंकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभी भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, यहां समझें पूरा समीकरण
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.