IPL 2025: CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, फॉर्म में लौटा दिग्गज बल्लेबाज, 14 गेंदों में ठोके 72 रन #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट की टी 20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट की हाइप बनी हुई है और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रही थी. सीएसके का एक दिग्गज खिलाड़ी इस ट्रॉफी में पिछले कुछ मैचों में लगातार फ्लॉप चल रहा था लेकिन अब वो फॉर्म में लौट आया है.

फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ऋतुराज गायकवाड़. गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. वे पिछले कुछ मैचों से फ्लॉप रहे थे जो महाराष्ट्र के साथ ही सीएसके के लिए भी चिंता की बात थी क्योंकि वे सीएसके के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज हैं. लेकिन सर्विसेस के खिलाफ खेले गए मैच में गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली है.

14 गेंदों में ठोके 72 रन

सर्विसेस के खिलाफ खेले गए मैच में गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 97 रन की धुआंधार पारी खेली. वे शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने महाराष्ट्र को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 8 छक्के और 6 चौके लगाए थे. इस तरह अपनी पारी के 72 रन उन्होंने मात्र 14 गेंदों में ही बना लिए.  गायकवाड़ की इस पारी ने निश्चित रुप से सीएसके मैनेजमेंट के चेहरे पर खुशी ला दी है. 

मैच पर नजर 

बात मैच की करें तो सर्विसेस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए गायकवाड़ के 97 रन की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 231 रन बनाए थे. सर्विसेस 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना सकी और मैच 41 रन से हार गई.   

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: एडिलेड में छठे नंबर पर बैटिंग करेंगे रोहित शर्मा, तगड़ा है रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी

ये भी पढ़ें-  IPl 2025: MS Dhoni और सीएसके को लगा बड़ा झटका, टीम के चैंपियन खिलाड़ी ने कहा अलविदा

ये भी पढ़ें-  RCB के गेंदबाज का कमाल, हैट्रिक लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को दिलाई यादगार जीत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science