IPL 2025: गाबा का घमंड तोड़ने वाले खिलाड़ी को KKR का कप्तान बना सकते हैं किंग खान, जानिए वजह #INA
IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है. सभी टीमों ने अगले तीन सालों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम तैयार कर ली है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कुछ को कोई खरीददार नहीं मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी अच्छी टीम बनाने की कोशिश की है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कप्तान चुनने की है. उनके पास कप्तानी के लिए कई दावेदार हैं, जैसे रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे. लेकिन खबर है कि मैनेजमेंट इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंप सकता है.
क्यों हो सकते हैं रहाणे कप्तान?
अजिंक्य रहाणे के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. उन्होंने भारत के लिए भी कप्तानी की है और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी की है. 2018 में उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. भले ही उनकी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन उन्होंने अच्छी लीडरशिप दिखाई. इस अनुभव के कारण केकेआर उन्हें कप्तान बना सकता है.
KKR के सामने कप्तान चुनने की चुनौती
पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर थे. उनके मौजूदगी में टीम ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. लेकिन इस बार श्रेयस को रिटेन नहीं किया गया. अब टीम को नए कप्तान की जरूरत है और इसके लिए रहाणे सबसे बेहतर हो ऑप्शन हो सकते हैं.
नीलामी में रहाणे की वापसी
इस बार केकेआर ने रहाणे को बेस प्राइस INR 1.5 crore पर खरीदा है. पहले रहाणे अनसोल्ड रहे,थे लेकिन बाद में केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा करता है.
अजिंक्य रहाणे का अनुभव केकेआर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्हें शांत और समझदार कप्तान माना जाता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर उन्हें कप्तान बनाती है या किसी और को यह जिम्मेदारी मिलती है. फिलहाल अभी तक किसी भी कप्तान का एलान नही हुआ है आप न्युज नेशन के साथ जुडे़ रहिए जैसे कोई घोसणा होगी हम अपडेट सबसे पहले देंगे.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 10 साल साल बाद रोहित शर्मा ने किया ये काम, खत्म हुआ लंबा इंतजार, देखें Video
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.