IPl 2025: एमएस धोनी और सीएसके को लगा बड़ा झटका, टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने कहा अलविदा #INA
IPL 2025: वेस्टइंडीज के फेमस ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 27 सितंबर 2024 को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. आईपीएल 2025 में ब्रावो KKR टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ गए हैं. हाल ही में सऊदी के जेद्दा में हुई नीलामी में केकेआर की टीम तैयार करने के लिए वह खिलाड़ियों की खरीददारी करते नजर आए थे. ब्रावो ने 582 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 631 विकेट लिए हैं और करीब 7,000 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी से साथ छूटा
KKR के साथ जुड़ने के इस फैसले के साथ ही ब्रावो का चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से 13 साल पुराना नाता भी खत्म हो गया. वह धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे और उन्होंने सीएसके के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. 2015 में उन्होंने 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप जीती थी. वह आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ियों में से एक हैं.
कोचिंग का करियर
2022 में ब्रावो ने खिलाड़ी के तौर पर संन्यास ले लिया और सीएसके के बॉलिंग कोच बन गए थे. लेकिन अब केकेआर से जुड़ने के बाद सीएसके के साथ उनका सफर खत्म हो गया है.
गौतम गंभीर की जगह लेंगे
ब्रावो ने केकेआर में टीम मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह ली है. गंभीर ने 2014 के बाद से 2024 में केकेआर को तीसरा खिताब जिताया. अब गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन चुके हैं, इसलिए उन्होंने केकेआर का पद छोड़ दिया है. ब्रावो ने कहा कि वह नाइट राइडर्स के काम करने के तरीके से काफी प्रभावित हैं और इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं.
केकेआर की विदेशी टीम के साथ भी शामिल होंगे ब्रावो
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि ब्रावो का अनुभव टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होगा. ब्रावो न सिर्फ आईपीएल बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) और आईएलटी20 में भी नाइट राइडर्स की बाकी टीमों का हिस्सा होंगे.केकेआर को ड्वेन ब्रावो की इस नई शुरुआत से काफी उम्मीदें हैं. उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और उन्हें युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सिखाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.