IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कर दी है ये बड़ी गलती, कहीं फिर टूट ना जाए चैंपियन बनने का सपना #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कई मैच वीनिंग खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और एक मजबूत टीम तैयार किया, लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान एमआई ने एक ऐसी गलती कर दी है, जिसका खामियाजा उसे आगामी सीजन में भुगतना पड़ सकता है. Mumbai Indians की ये गलती फिर से उनके चैंपियन बनने की सपने को तोड़ सकती है.
MI में एक भी क्वालिटी स्पिनर नहीं
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने 5 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया और फिर नीलामी में कई मैच वीनिंग प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा, लेकिन टीम ने एक भी अच्छे स्पिनर को अपने साथ नहीं जोड़ा. अगर आप MI की पूरी टीम को ध्यान से देखें तो एक भी भारतीय अनुभवी स्पिनर मौजूद नहीं है. हालांकि टीम ने मिचेल सेंटनर को जरूर टीम में शामिल किया है, लेकिन वो एक विदेशी स्पिनर हैं और शायद ही भारतीय मैदान पर ज्यादा असरदार साबित हों. ऐसे में अब IPL 2025 सीजन में मुंबई की टीम को स्पिनर की कमी खल सकती है.
MI के पास है खतरनाक पेस बॉलिंग अटैक
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में MI ने दीपर चाहर और ट्रेंट बोल्ट को खरीदा. इन दोनों का पावरप्ले में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज पहले से ही मौजूद थे. अब दीपर चाहर और ट्रेंट बोल्ड Mumbai Indians के बॉलिंग अटैक को और खतरनाक बनाएंगे.
इन सभी गेंदबाजों के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. ऐसा लगता है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई ने पेस अटैक को मजबूत करने पर अधिक फोकस किया, जिसके चक्कर में वह स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत नहीं कर पाए.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार फाइनल में इन 2 टीमों की हो सकती है भिड़ंत, बदल जाएगा आईपीएल का इतिहास
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: सिराज को लगा तगड़ा झटका, ICC ने दी सजा, Travis Head पर भी लिया ये बड़ा फैसला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.