IPL 2025: RCB से हार हाल में रिलीज होना चाहेगा ये खिलाड़ी, रिटेन हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान #INA
RCB Retention List IPL 2025, Yash Dayal: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए महज कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी टीमों द्वारा रिटेन हुए हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के हवाले से कई खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि RCB आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को बतौर कप्तान रिटेन कर रही है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो रिटेन होना नहीं चाहेगा. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो यश दयाल हैं.
अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर RCB कर सकती है रिटेन
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन यश दयाल ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है और वो अनकैप्ड प्लेयर हैं. ऐसे में यश दयाल अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ही रिटेन होंगे.
आईपीएल 2025 नियम के मुताबिक, अनकैप्ड खिलाड़ी को टीमें सिर्फ 4 करोड़ रुपये ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में अगर यश दयाल को RCB रिटेन करती है तो उन्हें महज 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह रकम यश दयाल के पिछले साल की सैलरी से 1 करोड़ कम है. इस वजह से यश दयाल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना चाहेंगे.
IPL 2024 में किया था कमाल का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्का खाने के बाद ऐसा लगा था कि यश दयाल के लिए वापसी करने में समय लग सकता है. IPL 2024 से पहले गुजराट टाइटंस ने उन्हें रिलीज भी कर दिया था, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल ने महेन्द्र सिंह धोनी को आउट कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद RCB प्लेऑफ में पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लंबे समय बाद ऑक्शन में नजर आएंगे ये स्टार खिलाड़ी, टूटेंगे आईपीएल के सभी रिकार्ड
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिग में नंबर 1 बना ये गेंदबाज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.