IPL 2025: RCB का 'वॉटर बॉय' बन गया टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, हर बार देता है जख्म #INA

IPL 2025: ट्रेविस हेड मौजूदा वक्त एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर भारतीस फैंस डर जा रहे हैं. दरअसल हेड टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. वो लगातार भारत को जख्म देते जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेविस हेड (Travis Head) आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यहीं नहीं बल्कि वो RCB के लिए ‘वॉटर बॉय’ थे. 

RCB के लिए वॉटर बॉय रह चुके हैं ट्रेविस हेड

ट्रेविड हेड 2016 और 2017 में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. इन 2 सीजन में उन्हें RCB के लिए सिर्फ 10 मैच ही खेलने को मिले, जिसमें हेड ने 29.29 की औसत और 138.51 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75* रनों का रहा. 2017 के बाद हेड आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. 

इसके बाद IPL 2024 की मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रूपये में खरीदा. पिछले सीजन हेड ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा धमाल मचाया कि फैंस की नजरें में छा गए. हेड SRH के लिए सफल ओपनर साबित हुए. अब IPL 2025 में भी वो एमआरएच के लिए कमाल करते नजर आएंगे.

भारत के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन इसलिए बन गए हैं, क्योंकि वो कई मौके पर टीम इंडिया को जख्म दे चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जी रही गाबा टेस्ट में हेड ने शतक जड़ा और टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफूट पर आ गई. 

2023 वनडे वर्ल्ड के फाइनल में Travis Head ने शतक जड़ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत से दूर कर दिया था. वहीं 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पहली पारी में हेड ने 163 रन जड़ दिए थे और भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें:  IPL : ये 3 भारतीय दिग्गज आईपीएल में बतौर कोच रहे हैं सुपर फ्लॉप, 2 ने बल्ले से मचाया है तहलका

यह भी पढ़ें:   Anil Kumble: अनिल कुंबले के साथ हो रहा फर्जीवाड़ा, सोशल मीडिया पर इस तरह किया जा रहा बदनाम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH, RCB और GT के विकेटकीपर अगले सीजन मचाएंगे तहलका, अकेले खत्म करते हैं मैच



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News