IPL 2025: कभी टीम इंडिया की शान हुआ करता था जो खिलाड़ी, अब बनेगा KKR का कप्तान #INA

IPL 2025 KKR Next Captain: आईपीएल 2025 नीलामी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई खिलाड़ियों को खरीदा और अपनी एक अच्छी टीम तैयार कर ली. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा, जो उनकी कमान संभाल सके. हालांकि, अब उन्हें इसी मौजूदा टीम में से किसी को कप्तानी सौंपनी होगी. इस बीच उनके एक खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन कर दिया है, जिसे देखकर KKR की टीम तुरंत उसे कप्तान बना लेगी.

KKR को मिला चैंपियन कप्तान

IPL 2025 नीलामी से भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसी बड़े खिलाड़ी को ना खरीदा हो, लेकिन उन्होंने सिर्फ बेस प्राइज देकर अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया. अब ये टीम रहाणे को अपना कप्तान बना सकती है, क्योंकि भले ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हो, लेकिन लगातार घरेलू स्तर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें KKR की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

मुंबई को जिताईं ट्रॉफीज

अजिंक्य रहाणे मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान हैं. उन्होंने इस साल अपनी टीम को लगातार 2 ट्रॉफी जिता दी हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ को हराकर खिताबी जीत दिलाई. वहीं, अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराकर एक और खिताब जिताया. ये तो साफ है कि रहाणे एक बेहतरीन कप्तान हैं और ये उन्होंने टीम इंडिया के साथ रहते हुए भी साबित किया है.

बल्ले से मचा रहे कोहराम

ना केवल कप्तानी बल्कि अजिंक्य रहाणे अपनी बल्लेबाजी से भी खूब महफिल लूट रहे हैं. अजिंक्य रहाणे ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 8 पारियों में 58.62 के औसत से 469 रन बनाए. ग्रैंड फिनाले में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में रहाण ने 30 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

ऐसे में इस क्वालिटी, अनुभवी और कमाल के खिलाड़ी को KKR IPL 2025 में अपना कप्तान नियुक्त करने से पहले जरा भी नहीं सोचेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स खुद को समझ रही है मजबूत, लेकिन इस वजह से टूटेगा फैंस का दिल

ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News