IPL 2025: इस बार फाइनल में इन 2 टीमों की हो सकती है भिड़ंत, बदल जाएगा आईपीएल का इतिहास #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदल गई है और वो किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे. सभी टीमों को देखकर अभी से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम कमजोर है, लेकिन दो ऐसी टीमें हैं जो आईपीएल 2025 में काफी मजबूत दिखेगी और ऐसा हो सकता है कि दोनों फाइनल तक का सफर तय करे. ये टीमें पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद है.
PBKS में हैं कई खतरनाक खिलाड़ी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 ही युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया था और सबसे ज्यादा पैसे के साथ नीलामी में उतरी थी. पंजाब किंग्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, जिनमें भारतीय और विदेशी दोनों हैं. PBKS ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया.
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान
इसके अलावा पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपने टीम का हिस्सा बनाया. देखा जाए तो Punjab Kings काफी मजबूत नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर का टीम का कप्तान बनाया जाना तय माना जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो पंजाब किंग्स उम्मीद करेगी कि Shreyas Iyer पिछले सीजन केकेआर की तरह पंजाब को भी चैंपियन बनाएं. बता दें कि पंजाब अब तक सिर्फ एक बार साल 2014 में फाइनल में पहुंचा थी और केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था.
SRH में हैं एक से बढ़कर एक मैच वीनिंग खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन को रिटेन किया था. इसके बाद IPL 2025 की नीलामी में SRH ने मोहम्मद शमी, ईशान किशन और हर्षल पटेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ये सभी मैच वीनिंग खिलाड़ी हैं. IPL 2024 के फाइनल में हैदराबाद को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन IPL 2025 में एसआरएच अपनी दूसरी खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma और शमी के बीच सबकुछ नहीं है ठीक? इंजरी वाले बयान पर दोनों के बीच हुई थी तीखी बहस
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR का कप्तान बनना चाहता है ये खूंखार खिलाड़ी, अजिंक्य रहाणे का कट सकता है पत्ता
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.