IPL : ये 3 भारतीय दिग्गज आईपीएल में बतौर कोच रहे हैं सुपर फ्लॉप, 2 ने बल्ले से मचाया है तहलका #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है. सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. फैंस को भी इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल में टीमों के कप्तान के साथ-साथ उनके कोच और मेंटर पर भी चर्चाओं में रहते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में कोच और मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
पंजाब किंग्स के मेंटर रह चुके हैं वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बतौर बल्लेबाज तो आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा, लेकिन एक कोच के तौर पर वो सफल नहीं हुए. साल 2016 से 2018 तक उन्होंने पंजाब किंग्स में मेंटर और निर्देशक की भूमिका निभाई, लेकिन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 2016 में PBKS 8वें नंबर पर रही. वहीं 2017 में पंजाब पांचवे नंबर पर रही थी. जबकि 2018 में 7वें नंबर पर रही थी.
PBKS के कोच रह चुके हैं अनिल कुंबले
अनिल कुंबले बतौर कोच 2020 के सीजन में पंजाब किंग्स से जुड़े थे. उनके कार्यकाल में पंजाब किंग्स 2020 और 2021 के प्वाइंट्स टेबल में छठें स्थान पर रही थी. कुंबले इससे पहले आरसीबी और मुंबई इंडियंस के साथ बतौर कंसल्टेंट भी काम कर चुके थे, लेकिन उनकी कार्यकाल में RCB का प्रदर्शन भी खराब रहा था.
दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर थे सौरभ गांगुली
भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर थे. इसके बाद वो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने, लेकिन फिर BCCI अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हुई. गांगुली आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर रही थी. जबकि IPL 2024 में DC 6वें स्थान पर रही. अब आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने गांगुली को हटा दिया है. गांगुली का बतौर बल्लेबाज आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH, RCB और GT के विकेटकीपर अगले सीजन मचाएंगे तहलका, अकेले खत्म करते हैं मैच
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले CSK के खिलाड़ी ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन फैंस को आएगा खूब मजा, फिर लगेगा झटका, 18 साल में पहली बार होगा ऐसा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.