IRE vs SA: इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही कभी हुआ होगा ऐसा, टीम का हुआ बुरा हाल तो फील्डिंग करने पहुंच गए कोच #INA

IRE vs SA: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही क्रिकेट के मैदान पर कभी ही हुआ हो. दरअसल आयरलैंड के सामने साउथ अफ्रीका का हाल बेहाल हो गया तो टीम के कोच को मजबूरन फील्डिंग करने मैदान पर उतड़ना पड़ा.
दरअसल अबू धाबी में गर्मी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी काफी थक गए थे. ऐसे में कोच जेपी डुमिनी को फील्डिंग के लिए मैदान में उतरना पड़ा. इस दौरान उन्होंने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनकी तारीफ हो रही हैय जेपी अपने दौर के शानदार फील्डर में से एक थे. वह आज भी काफी फिट हैं. उनकी फील्डिंग देखकर जरा भी नहीं लग रहा था कि वह इस टीम के कोच हैं.
Coach JP Duminy fielding for South Africa pic.twitter.com/DTppCnT2Cz
— cricket station (@ShayanR84472894) October 7, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.