प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनाए जा रहे करोड़ों की लागत के पुल में अनियमितता संवेदक के द्वारा की जा रही है मनमानी
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार गांधी चौक से पश्चिम अमरोरी जाने वाली सड़क में प्रधानमंत्री सड़क योजना से करोड़ों की लागत से लगभग 26 मीटर लंबाई पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लोकल मिलावटी उजला बालू का उपयोग किया जा रहा है।
स्थान पर लगे योजना बोर्ड अधूरा है जिसमें प्राक्कलित राशि नहीं दशायां गया है। निर्माण कार्य करा रहे कर्मी से बालू के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उजला बालू ही लगाना है। प्राक्कलित राशि के संबंध में कहा लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब ढाई करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है और उजले बालू का
प्रयोग किया जाना समझ से परे है। लोगों ने कहा समाचार के माध्यम से सड़क से संबंधित विभागीय अधिकारी को कहना चाहते हैं कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए और जांच कर अनियमितता होने पर कार्रवाई की जाए। लगे शिलान्यास बोर्ड के अनुसार संवेदक सूर्या कंस्ट्रक्शन, कार्य एजेंसी कार्य प्रमंडल फारबिसगंज है।
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज प्रवीण कुमार-
इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने कहा चोपड़ा सेंट को ही लगाना है बालू में गुणवत्ता होना चाहिए।
अब देखना यह है कि ऐसे संवेदक पर विभाग के द्वारा जांच कराया जाता हैं या लीपापोती। बता दें कि जहां बिहार सरकार गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह के नियम कानून की व्यवस्था कर रहे हैं वहीं इस क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे पुल में उजला बालू का निर्माण कार्य में उपयोग करना कहीं ना कहीं भारी भ्रष्टाचार को दशार्ता है। जबकि प्रत्येक दिन सीमावर्ती नदियों से बालू का खनन किया जाता है। ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में निमार्णाधीन पुल और सड़क के प्राक्कलन में उजालला बालू का दशार्ना भ्रष्टाचार को दशार्ता है। जबकि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में लाल बालू उपलब्ध है।