आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु बैठक सम्पन्न…पीएम सूर्यघर योजना में प्रदेश में चौथे स्थान पर जनपद ।

  • 31156 लोगो ने किया पंकृत, जिसमें से 7957 उपभोक्ताओं ने पूरे डाक्यूमेंट सहित वेंडर सेलेक्ट करते हुए एप्लिकेशन किया अपलोड।
  • 2369 सोलर रूफ टाप लग गए, जिनमें से 1992 को सब्सिडी हुई प्राप्त, शेष की प्राप्त होने की प्रक्रिया में है।
  • जनपद में 45 हजार यूनिट विद्युत का उपभोक्ता द्वारा सोलर से किया जा रहा दैनिक उत्पादन, जो प्रतिमाह 1 करोड़ की बिल में हो रही बचत। औसत 4000 रुपये प्रति माह की बिजली बिल में हो रही बचत।
  • जनपद का लक्ष्य पूर्ण होने पर लगभग 700 करोड़ से अधिक की विद्युत बिल का प्रति वर्ष उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ।

आगरा-10.12.2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया  की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, जल-निगम आगरा एवं निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा एवं सिंचाई खण्ड, हाथरस के अधिकारी उपस्थित रहे तथा कृषि विभाग के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर  अध्यक्ष महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में 559.32 किमी0 नहरो की लम्बाई वाली 80 नहरो की सिल्ट सफाई गुणवत्तापूर्वक करा दी गयी है तथा खण्ड की 510.00 किमी0 की 73 नहरों की सिल्ट सफाई गुणवत्तापूर्वक करा दी गयी है। जनपद आगरा की 82 नहरों में से 74 की टेलफीड करा दी गयी है। शेष नहरो की टेलोफीड आगामी सप्ताह मे फीड कराया जाना प्रस्तावित है। खण्ड की 73 नहरो की टेलफीड के सापेक्ष 70 नहरो की टेलफीड हो चुकी है। ब्लॉॅक शमशाबाद के ग्राम बीकापुर से निकलने वाली नहर की सिल्ट सफाई सही तरीके से नही होने की शिकायत पर  अध्यक्ष महोदय् द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी नहरो पर जहां-जहां कूडा इत्यादि पडा हुआ है, को साफ कराया जायें, नहरो की पटरियों का दुरूष्तीकरण 08 दिन के अन्दर कराना सुनिश्चित किया जायें। अवैध कुलावों को नहरो से हटाया जायें। किसी भी दिवस मे नहरो का निरीक्षण कराया जायें। सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा से उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सिंल्ट सफाई से सम्बन्घित फोटोग्राफस एवं वीडियो उन्हे उपलब्ध करायी जाये तथा किसी भी दिवस मे नहरो का निरीक्षण कराया जायें।

नलकूप विभाग से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि इस वर्ष 04 नलकूपो के लक्ष्य के सापेक्ष 02 नलकूपो की ड्रीलिग का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 02 नलकूपो की ड्रीलिग कार्य भी जल्दी शुरू कराया जायेगा तथा एक माह के अन्दर ड्रीलिग का कार्य पूर्ण कर निर्माण खण्ड को हस्तगत करा दिया जायेगा।

वन विभाग से उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग मे आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पौधारोपण की तैयारी की जा रही है।  अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी वर्ष मे पौधो की क्वालिटी अच्छी एवं घने होने चाहिए तथा इस वर्ष शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में किये गये वृक्षारोपण मे लगाये गये पौधो मे से कितने पौधे वित है तथा पौधो संरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठाये गये है। आगामी बैठक मे जानकारी उपलब्ध करायी जायें।

अध्यक्ष  द्वारा ताज बैराज निर्माण खण्ड द्वारा प्रस्तावित बैराज की समीक्षा करने पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि ताज बैराज को बनाने हेतु एन0एम0सी00 द्वारा अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा आवश्यक बैठक की जा रही है। जल्द ही एन0एम0सी00 की अनापत्ति प्राप्त होने पर कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
अघ्यक्ष  द्वारा जल निगम को निर्देश दिये गये कि ’’हर घर नल’’ परियोजना के कार्यो को गुणवत्तापूर्वक तथा दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराया जाये। ब्लॉक शमशाबाद के ग्राम नगला इन्द्र एवं आलूपुरा में डाली गयी पाईप लाईन की सडक जगह-जगह से बैठ/टूट गयी है। उन सडको को 08 दिवस के अन्दर सही कराकर उन्हें अवगत कराया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित् किया जाये कि जहां-जहां पाईप लाईन हेतु सडक खोदी जा रही है, वहां की सडक को सही से दुरूष्त कराया जायें। जिससे किसी भी असुविधा का सामना न करना पडें। ब्लॉक शमशावाद के गांव चितौरा एवं गढी रामबल में पानी की टंकी जो बन्द है, उनको चालू कराया जायें।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि विभाग में बिजली बिल माफी की योजना 15 दिसम्बर से चालू हो रही है। उक्त योजना तीन चरण 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 01 जनवरी से 15 जनवरी तथा 16 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू की जायेगी। प्रथम चरण के अन्तर्गत घरेलू बिजली बिल 01 के0वी0ए0 तथा 5000 के बिल पर 100 प्रतिशत छूट का प्राविधान किया जा रहा है। 1 के0वी0ए0 के ऊपर के बिलो पर 60 से 70 प्रतिशत छूट का प्राविधान है। बिजनेस प्लान स्कीम 2024-25 के तहत् ट्रासफोर्मरों की क्षमता वृद्वि/प्रोटेक्शन वर्क/विद्युत यन्त्र बदलने का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। आर0डी0एस0एस0 परियोजना के तहत् जर्जर केबिलो को बदलने का कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जल्द ही शेष कार्य करा दिया जायेगा। जल वन मिशन के तहत् किरावली तहसील पर 500 के0वी0ए0 एवं 2200 के0वी0ए0 का प्लान्ट नहर के किनारे खाली पडी भूमि पर स्थापित किया जायेगा।  अध्यक्ष  द्वारा निर्देश दिये की शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्कूल है वहां पर स्कूल टाईम में बिजली की कटौती नही की जायें तथा गावों से बाहर रह रहे ग्रामीणो को बिजली उपलब्ध कराने हेतु बिद्युतीकरण की आवश्यक कार्यवाही की जायें।

लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि इस वर्ष 40 मीडियम बोरिंग मे से 25 एवं 27 गहरी बोरिंग मे से 12 का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य फरवरी एवं मार्च माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा।  अध्यक्ष  द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये तथा विभागीय कार्ययोजना को आगामी बैठक मे उन्हे उपलब्ध कराया जाये।

बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें।  अध्यक्ष  द्वारा निर्देशित किया गया कि बार-बार कहने पर भी विभागीय अपेक्षित अधिकारियों द्वारा बैठक मे प्रतिभाग नही किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि बैठक मे अपेक्षित अधिकारियो द्वारा ही प्रतिभाग किया जाये। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया द्वारा की गयी।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science