जरीब चौकी चौराहे पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम का प्रमुख कारण बन रहे आईलैंड और यातायात में बाधा बन रहे बिजली के खंभे हटाए जाएंगे। सोमवार को चौराहे का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग बंद होने पर दूसरे लेन में जाकर खड़े होने वाले का चालान कर भारी जुर्माना लगाने और जरूरत महसूस होने पर चौराहे पर बने मंदिर को भी जनहित में दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी बात कही। सीपी ने डीसीपी सेंट्रल और डीसीपी ट्रैफिक को अपने-अपने स्तर से इसके लिए नगर निगम, केस्को व अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार करने को कहा है।
बता दें, जरीब चौकी पर रोजाना दिन भर लगने वाले जाम के कारणों को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सोमवार को इन समस्याओं के समाधान तलाशने के लिए पुलिस कमिश्नर दोपहर में खुद वहां पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा आईलैंड, बिजली के खंभों व मंदिर के अलावा महाराणा प्रताप की मूर्ति वाले स्थान के भी आसपास की बाउंड्री भी राह में रोड़ा अटकाती दिखी। उन्हाेंने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को निर्देश दिए की इन कारणों को चिह्नित करने के बाद हटवाने के प्रयास करें। साथ ही अगर आईलैंड जरूरी ही हो तो उसे री-डिजाइन कराया जाए। संभव हो तो राणा प्रताप की मूर्ति को किनारे की ओर शिफ्ट कर दिया जाए।
क्रॉसिंग से पहले लगेंगे ऑटोमेटिक चालान वाले कैमरे
क्रॉसिंग पर उल्टी दिशा में वाहनाें के चलने और खड़े होने की जानकारी पर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि रेलवे पोल पर ऑटोमेटिक चालान करने वाले कैमरे लगाएं। फजलगंज इंस्पेक्टर को निर्देश दिए दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाएं जो गलत दिशा में आने वाले वाहन चालकों को रोकें। साथ ही क्राॅसिंग पर नेट भी लगाएं ताकि एक ओर के वाहन दूसरी लेन में न जाएं।
धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधियों से किया जाएगा संपर्क
सीपी ने कहा कि चूंकि सड़क चौड़ी न होने से जाम की समस्या से सभी को जूझना पड़ता है। ऐसे में अगर मंदिर और महाराणा प्रताप की मूर्ति को वहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत महसूस हुई तो पहले धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाएगा। उनकी सहमति लेकर . की कार्रवाई की जाएगी।
जरीब चौकी चौराहे पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम का प्रमुख कारण बन रहे आईलैंड और यातायात में बाधा बन रहे बिजली के खंभे हटाए जाएंगे। सोमवार को चौराहे का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग बंद होने पर दूसरे लेन में जाकर खड़े होने वाले का चालान कर भारी जुर्माना लगाने और जरूरत महसूस होने पर चौराहे पर बने मंदिर को भी जनहित में दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी बात कही। सीपी ने डीसीपी सेंट्रल और डीसीपी ट्रैफिक को अपने-अपने स्तर से इसके लिए नगर निगम, केस्को व अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार करने को कहा है।
बता दें, जरीब चौकी पर रोजाना दिन भर लगने वाले जाम के कारणों को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सोमवार को इन समस्याओं के समाधान तलाशने के लिए पुलिस कमिश्नर दोपहर में खुद वहां पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा आईलैंड, बिजली के खंभों व मंदिर के अलावा महाराणा प्रताप की मूर्ति वाले स्थान के भी आसपास की बाउंड्री भी राह में रोड़ा अटकाती दिखी। उन्हाेंने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को निर्देश दिए की इन कारणों को चिह्नित करने के बाद हटवाने के प्रयास करें। साथ ही अगर आईलैंड जरूरी ही हो तो उसे री-डिजाइन कराया जाए। संभव हो तो राणा प्रताप की मूर्ति को किनारे की ओर शिफ्ट कर दिया जाए।
क्रॉसिंग से पहले लगेंगे ऑटोमेटिक चालान वाले कैमरे
क्रॉसिंग पर उल्टी दिशा में वाहनाें के चलने और खड़े होने की जानकारी पर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि रेलवे पोल पर ऑटोमेटिक चालान करने वाले कैमरे लगाएं। फजलगंज इंस्पेक्टर को निर्देश दिए दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाएं जो गलत दिशा में आने वाले वाहन चालकों को रोकें। साथ ही क्राॅसिंग पर नेट भी लगाएं ताकि एक ओर के वाहन दूसरी लेन में न जाएं।
धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधियों से किया जाएगा संपर्क
सीपी ने कहा कि चूंकि सड़क चौड़ी न होने से जाम की समस्या से सभी को जूझना पड़ता है। ऐसे में अगर मंदिर और महाराणा प्रताप की मूर्ति को वहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत महसूस हुई तो पहले धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाएगा। उनकी सहमति लेकर . की कार्रवाई की जाएगी।