दुनियां – जान की भीख मांग रहा इजराइली-अमेरिकी बंधक, हमास ने जारी किया वीडियो, व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया – #INA

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को एक साल से ज्यादा हो गया है, 7 अक्टूबर से शुरू हुआ ये युद्ध आज भी बदस्तूर जारी है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइली हमले से गाजा में तबाही मची हुई है. बड़ी बड़ी इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. लोग अपनी जान बचाने के लिए शरणार्थी शिविरों में पनाह लिए हुए हैं. इस बीच फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने बीते शनिवार को एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में 20 साल के इजराइली अमेरिकी बंधक को दिखाया गया है.
इस युवक का नाम एडन अलेक्जेंडर है जो अपनी रिहाई के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुहार लगा रहा है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. हिब्रू और अंग्रेजी में बोलते हुए अलेक्जेंडर ने इजराइलियों से अपनी सरकार पर दबाव बनाने की गुजारिश की साथ ही ट्रंप से अपनी रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए अमेरिका के प्रभाव का इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

The family of Edan Alexander, the Israeli-American held hostage in Gaza, has authorized the release of the heartbreaking proof of life video published by terrorists earlier today. pic.twitter.com/pYp8vttt8t
— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) November 30, 2024

अलेक्जेंडर की मां ने युद्ध समाप्त करने का किया आग्रह
3 मिनट के वीडियो में अलेक्जेंडर एक कमरे में कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है. वो बेहद इमोशनल दिखाई दे रहा है. और अपनी रिहाई के लिए अपील कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद अलेक्जेंडर की मां येल ने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ है ये बंधकों की दुर्दशा को उजागर करता है. तेल अवीव में एक रैली के दौरान येल ने कहा कि हमें उम्मीद है, लेकिन एडन और अन्य बंधकों के लिए यह कितना कठिन है, जो बचाव के लिए रो रहे हैं. उन्होंने इजराइली नेताओं से गाजा युद्ध को समाप्त करने और बंदियों को रिहा करने के लिए हमास के साथ समझौते को अंतिम रूप देने का आह्वान किया.
‘हमास के आतंक की क्रूर याद दिलाता है वीडियो’
वहीं शनिवार को व्हाइट हाउस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने एक बयान में कहा है हम एडन के परिवार के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी-इजराइली नागरिक एडन अलेक्जेंडर का वीडियो हमारे सहित कई देशों के नागरिकों के खिलाफ हमास के आतंक की क्रूर याद दिलाता है. उन्होंने कहा अगर हमास ने कैदियों को रिहा करने का फैसला किया, तो गाजा में युद्ध कल समाप्त हो जाएगा और गाना वासियों की पीड़ा तुरंत खत्म हो जाएगी. अमेरिका ने कहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम करना जारी रखेगा

The hostage video released today of American-Israeli citizen Edan Alexander is a cruel reminder of Hamas terror. @POTUS and the U.S. will continue to work around the clock to secure his release and the release of all the hostages held by Hamas.
Full statement here pic.twitter.com/wLFM0MItRU
— Sean Savett (@NSC_Spox) December 1, 2024

‘बंधकों की रिहाई के लि कर रहे कोशश’
वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस वीडियो को क्रूर मनोवैज्ञानिक युद्ध बताया. उन्होंने कहा कि इजराइल अपने सभी बंधकों को घर वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. हमास के आतंकियों ने एडन अलेक्जेंडर समेत विदेशी और इजरायली नागरिकों को पिछले साल 7 अक्टूबर को अपहरण कर बंधक बना लिया था. अभी भी गाजा में 101 विदेशी और इजरायली बंधक हैं.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science