'शर्म की बात है…', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, मिली लीगल एक्शन की धमकी
Manoj Muntashir threatened Sky Force Makers: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस वक्त एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. कुछ समय पहले ही ‘स्काईफोर्स का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.हालांकि रिलीज से 15 दिन पहले अक्की की फिल्म विवाद में फंस गई है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.
‘स्काई फोर्स’ के मेकर्स पर क्यों भड़के मनोज मुंतशिर
दरअसल, हाल ही में जियो स्टूडियोज ने ‘स्काई फोर्स’ के गाने ‘Maaye’ का टीजर रिलीज किया गया था. इसमें उन्होंने तनिष्क बागची और बी प्राक को क्रेडिट दिया. लेकिन इसमें कही भी मनोज का जिक्र नहीं किया गया था. इसी को लेकर मनोज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने गुस्से में फिल्म के मेकर्स को धमकी दे डाली है.
मनोज मुंतशिर ने कही लीगल एक्शन की बात
मनोज मुंतशिर ने पोस्ट में भड़कते हुए ‘जियो स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल वालों को टैग करते हुए लिखा कि ‘यह गाना न सिर्फ गाया और कंपोज किया गया है. बल्कि किसी ऐसे शख्स ने लिखा है, जिसने अपना पूरा खून-पसीना एक कर दिया है.शुरुआती क्रेडिट से राइटर्स का नाम हटाना निर्माताओं द्वारा शिल्प और बिरादरी के प्रति घोर अनादर दर्शाता है.’ इसके बाद मनोज ने फिल्म के मेकर्स को धमकाते हुए लिखा है कि अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया तो कल रिलीज होने वाले मुख्य गाना से मैं अपना नाम वापस ले लूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून के सामने आए. शर्म की बात है.’ अब मनोज का ये पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है. अब देखना होगा कि मेकर्स गाने के रिलीज से पहले मनोज मुंतशिर को क्रेडिट देते हैं या नहीं.
Please note @jiostudios , @MaddockFilms @saregamaglobal , This song is not just sung and composed but also written by someone who has given all his blood and sweat . it.
Removing writers name from the opening credits shows utter disrespect for the craft and fraternity by the… https://t.co/Q4dPOSrlkM— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) January 7, 2025
फिल्म के बारे में
बता दें कि 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर हैं. अक्षय कि इस फिल्म को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं. ‘स्काई फोर्स’ भारत के पहले हवाई हमले की कहानी है, जिसमें उन सैनिकों की साहसिकता और देशभक्ति को दर्शाया गया है जिन्होंने इस मिशन में भाग लिया.
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने मांगी ऐसी मन्नत, जानकर होंगे हैरान, कहा- ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे अपनी ये बुरी लत
'शर्म की बात है…', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, मिली लीगल एक्शन की धमकी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,