देश – घरों से निकलना होगा मुश्किल, आसमानी आफत का अलर्ट, स्टोर कर लो इतने दिन का सामान #INA
Weather Update: तीन साल पहले देश और दुनिया हो हिलाकर रख देने वाली महामारी कोरोना लोगों के जहन में बुरी यादें छोड़ गई. कोविड-19 के वक्त देश और दुनियाभर में लॉकडाउन लगा और लोग घरों में कैद हो गए. एक बार फिर लोगों के घरों में ही कैद होने की स्थिति बन रही है. जी हां देशभर के एक दो नहीं बल्कि 21 से ज्यादा शहरों में मौसम की चाल बदल रही है. इसके पीछे है चक्रवाती तूफान फेंगल.
यह भी पढ़ें – UP वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
आईएमडी ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था आईएमडी की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत लोगों को घरों से तब तक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है जब तक जरूरी नहीं न हो. दरअसल चक्रवाती तूफान फेंगल ने देश के दक्षिण राज्यों में तबाही मचा दी है. केरल के 5 जिलों समेत कुल 21 से ज्यादा शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें – Toll Tax Free: अभी-अभी टोल टैक्स हुआ बिलकुल फ्री, नहीं चुकाना होगा एक भी पैसा
स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेनें कैंसिल
आईएमडी की चेतावनी के बाद इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे की ओर से कदम उठाए गए हैं. रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर अपडेट जारी किया है. कई ट्रेनें कैंसिल तो कुछ के रूट बदल दिए गए हैं.
इन राज्यों में चेतावनी की गई जारी
मौसम विभाग की ओर से न सिर्फ केरल बल्कि पांच राज्यों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इसमें केरल के पांच शहर वायनाड, कोझीकोड, कासरगोड और कन्नूर प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा मंगलवार को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में ऑरेंज के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में ये क्या हो गया, लगेगा राष्ट्रपति शासन! महायुति की बढ़ी मुश्किलें
मछुआरों को समुद्र तट पर न जाने की सलाह
मछुआरों को भी चक्रवाती तूफान फेंगल के चलेत समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है. वहीं तटीय इलाकों पर रह रहे लोगों को भी विस्थापित कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.