ITI बिल्डिंग में धड़ल्ले से चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग की अचानक पड़ी रेड #INA

झारखंड में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इस बीच सरायकेला जिले में धड़ल्ले से चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर उत्पाद विभाग का छापा पड़ गया. टीम ने छापेमारी कर स्टीकर, हजारों की संख्या में ढक्कन, स्टांप के साथ सील करने वाली मशीन, क्यूआर कोड लगाने वाली मशीन, भारी मात्रा में स्प्रिट के ड्रम और शराब की बोतलें जब्त की हैं. हैरानी की बात है कि नकली शराब बनाने की फैक्ट्री भारत सरकार से मान्यता प्राप्त आईटीआई की बिल्डिंग में चल रही थी.

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि छोटा गम्हरिया में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी. मामले की जानकारी सरायकेला खरसावां के उपायुक्त को दी गई. उन्होंने उत्पाद विभाग के जवानों की टीम गठित की. टीम ने रात के अंधेरे में मीरा सदन नाम की बिल्डिंग पर धावा बोल दिया. बिल्डिंग के दरवाजे पर ताले लटके थे. रॉड से ताले तोड़कर बिल्डिंग के अंदर टीम घुसी. उन्होंने बताया कि कार्रवाई को गुप्त रखा गया था

धड़ल्ले से चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री

टीम ने स्थानीय थाने की भी मदद नहीं ली. छापेमारी में ऐसे सामानों का बरामदगी हुई जिसे सरकार की तरफ से इस्तेमाल किया जा सकता है. नीरज कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग से शिकायत की गयी थी कि स्थानीय थाने की मिलीभगत से गोरखधंधा चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव तक अभियान लगातार जारी रहेगा. अवैध शराब के रैकेट की जानकारी विभाग को हो चुकी है. धंधे में सरकारी शराब के दुकानदार भी मिले हुए हैं. काउंटरों पर धड़ल्ले से नकली शराब बेचे जा रहे हैं. लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. चुनाव के दौरान शराब प्रलोभन का बड़ा जरिया बनती है. शराब परोसकर वोट बटोरने की कोशिश की जाती है. विधानसभा चुनाव से पहले उत्पाद विभाग एक्शन मोड में है.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News