Political -संसद में राहुल गांधी के सवाल का जयशंकर ने दिया जवाब, बताया ट्रंप के शपथ में PM मोदी के न्योते का सच – #INA

S. Jaishankar ON Rahul Gandhi : सोमवार को लोकसभा का बजट सत्र काफी हंगामे वाला रहा। इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसबा में भाषण दिया। नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर एक बार फिर बवाल मच गया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेजा गया था। राहुल गांधी के इस बयान पर संसद में खूब हंगामा देखने को मिला। वहीं अब खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया है।
एस जयशंकर ने दिया जवाब
राहुल के दावे पर अब खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया है और उनकी इस बात सिरे से खारिज कर दिया है। एस जयशंकर ने एक्स पर नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए लिखा कि, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था। साथ ही हमारे राजदूतों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की। मेरे यात्र के दौरान, अमेरिका के अगले एनएसए ने मुझसे मुलाकात की। किसी भी स्तर पर पीएम के संबंध में निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई।
Leader of Opposition Rahul Gandhi deliberately spoke a falsehood about my visit to the US in December 2024. I went to meet the Secretary of State and NSA of the Biden Administration. Also to chair a gathering of our Consuls General. During my stay, the incoming NSA-designate met…
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 3, 2025
विदेशळ मंत्री ने आगे कहा कि, “ये सबको पता है कि हमारे पीएम ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं। बल्कि ऐसे कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व आमतौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है। राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है। लेकिन वे विदेश में राष्ट्र को नुकसान पहुंचाते हैं।”
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए “कई बार” अमेरिका का दौरा किया। राहुल गांधी ने कहा कि जब हम अमेरिका से बात करते हैं, तो हम अपने विदेश मंत्री को अपने प्रधानमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण दिलाने के लिए नहीं भेजते।
संसद में राहुल गांधी के सवाल का जयशंकर ने दिया जवाब, बताया ट्रंप के शपथ में PM मोदी के न्योते का सच
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,