Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी #INA

Jammu Kashmir Encounter: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के नागमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जवाब में जवानों ने भी आतंकियों पर गोलियां चलाई. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.
आतंकियों की मौजूदगी के मिले थे इनपुट
भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में बताया कि, ’12 नवंबर 24 को, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, उसके बाद बांदीपोरा के सामान्य क्षेत्र नागमर्ग में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, सुरक्षा बलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.’
Jammu and Kashmir: Encounter underway between security forces and terrorists in general area Nagmarg, Bandipora.
“…Suspicious activity was observed by vigilant troops and on being challenged terrorists opened indiscriminate fire. Own troops effectively retaliated. Operation is… pic.twitter.com/FPAZAXS0pd
— ANI (@ANI) November 12, 2024
रविवार को किश्तवाड़ में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान सेना की 2 पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) का एक जूनियर कमिश्नर अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए. बता दें कि नायब सूबेदार राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बरनोग गांव के रहने वाले थे. जेसीओ के परिवार में उनकी पत्नी भानुप्रिया, उनके बच्चे – बेटी यशस्विनी (13) और बेटा प्रणव (7) और उनकी 90 वर्षीय मां भाटी देवी हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.