Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद #INA
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है. लेकिन घाटी में मुश्तैद भारतीय सेना के जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस बीच सुरक्षा बलों ने शनिवार देर रात कुलगाम जिले से दो स्थानीय आतंकियों को धर दबोचा. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने लोअर मुंडा के गुलाब बाग इलाके में नाका लगाया था. तभी वहीं से दो लोग गुजरे. नाके पर तैनात जवानों को उनपर कुछ शक हुआ. इसके बाद दोनों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह भागने लगे. उसके बाद सुरक्षा बलों ने दोनों को धर दबोचा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.