Jay Shah Statement: ICC अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह का पहला बयान, क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाएंगे कदम #INA
Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर को आधिकारिक रुप से आईसीसी अध्यक्ष का पद संभाल लिया. जय शाह का चयन इस पद के लिए निर्विरोध रुप से इसी साल अगस्त में हुआ था. शाह ने पिछले 4 साल से इस संस्था के अध्यक्ष रहे ग्रेग बार्कले की जगह ली है. अध्यक्ष पद संभालने के बाद जय शाह ने जो पहला स्टेटमेंट दिया है वो क्रिकेट को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण से काफी अहम है.
क्या कहा जय शाह ने?
अध्यक्ष पद संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने लिखा है कि, आज आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका शुरू करने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट करता है और यह अत्यधिक जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है. जमीनी स्तर की पहल से लेकर प्रमुख आयोजनों तक, मेरी दृष्टि क्रिकेट को अधिक से अधिक लोगों के लिए सुलभ बनाना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि इसका विकास दुनिया भर के प्रशंसकों की आकांक्षाओं को पूरा करे.
टेस्ट क्रिकेट पर जोर
जय शाह ने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने लिखा है, टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर बना हुआ है और मैं प्रशंसकों के बीच इसकी अपील को बढ़ाते हुए इसके कद को बनाए रखने के लिए समर्पित हूं. इसके साथ ही, महिला क्रिकेट हमारी विकास रणनीति की आधारशिला होगी क्योंकि हम इस खेल को नए क्षितिज पर ले जाएंगे.
I am deeply honoured to begin my role as ICC Chair today. Cricket is a sport that unites millions across the globe, and this is a moment of immense responsibility and opportunity.
— Jay Shah (@JayShah) December 1, 2024
As we enter a transformative phase for cricket, I am committed to working closely with the ICC team and Member countries to grow the game’s global footprint and create new avenues for its development.
— Jay Shah (@JayShah) December 1, 2024
From grassroots initiatives to marquee events, my vision is to make cricket accessible to more people while ensuring its evolution meets the aspirations of fans worldwide.
— Jay Shah (@JayShah) December 1, 2024
Test cricket remains the pinnacle of the game, and I am dedicated to preserving its stature while enhancing its appeal to fans. Simultaneously, women’s cricket will be a cornerstone of our growth strategy as we take the sport to new horizons.
— Jay Shah (@JayShah) December 1, 2024
I thank all Member Boards for their trust and support. Together, we will strive to take cricket to unprecedented heights, inspiring the next generation and uniting communities through our great game of cricket.
— Jay Shah (@JayShah) December 1, 2024
सदस्यों को दिया धन्यवाद
जय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. उनके चयन में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य क्रिकेट बोर्ड का भी उन्होंने धन्यवाद दिया है. शाह ने लिखा है कि, मैं सभी सदस्य बोर्डों को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम साथ मिलकर क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने, अगली पीढ़ी को प्रेरित करने और क्रिकेट के अपने महान खेल के माध्यम से समुदायों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और इस दिग्गज ऑलराउंडर को आखिरी 2 मैचों के लिए टीम में मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें– Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा संजू सैमसन का बल्ला, लगाई छक्कों और चौकों की झड़ी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.