Jewish Killed in Washington: वाशिंगटन में दो यहूदियों की हत्या पर भड़का इजरायल… बताया आतंकी हमला, ट्रंप से कार्रवाई की मांग
HighLights
अब अमेरिका में धर्म देखकर हमला
यहूदियों को बनाया गया निशाना
हमले के वक्त चल रहा था इवेंट
एजेंसी, वाशिंगटन (Jewish Killed in Washington)। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में यहूदियों के धार्मिक स्थल पर गुरुवार को हमला हुआ। हमलावर ने यहूदी संग्रहालय पर गोलीबारी की, जिसमें इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई।
हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलीबारी को अंजाम देते समय हमलावर ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा गया। आरोपी की पहचान की जा रही है। वहीं, अमेरिका में अपने दो नागरिकों की हत्या के बाद इजरायल भड़क गया है।
इजरायल ने इसे आतंकी हमला बोला और अमेरिका से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इजरायल सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि वाशिंगटन डी.सी. में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी में इजरायली दूतावास से जुड़े व्यक्तियों को निशाना बनाया गया था। यह गोलीबारी संग्रहालय के सामने एफबीआई फील्ड ऑफिस और यूएस अटॉर्नी ऑफिस के ठीक पीछे हुई।
Pam Bondi and the FBI have responded to a deadly shooting outside the Capital Jewish Museum in Washington D.C., where individuals connected to the Israeli embassy were targeted.
The shooting took place in front of the museum, just behind the FBI field office and the U.S.… pic.twitter.com/MROgtMFAaD
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use. Credit By :-This post was first published on https://jagran.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,