Jhanak Upcoming Twist: अस्पताल में हुआ ड्रामा, झनक का साथ देगा अनिरुद्ध #INA
शो झनक में आपको अर्शी का ड्रामा देखने को मिलेगा. अर्शी अनिरुद्ध से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच जाएगी और उससे पूछेगी कि वो दवाई क्यों नहीं खा रहा है. जिसके बाद अनिरुद्ध जवाब देगा कि वो सिर्फ अर्शी के हाथ से ही दवाई खाएगा. जिसके बाद अर्शी अनिरुद्ध पर भड़का जाएगा और अर्शी पर चिल्लाते हुए कहेगा कि वो उसे हाथ ना लगाए.
अनिरुद्ध आएगी नर्स बनकर
अनिरुद्ध के चिल्लाते ही अर्शी रो पड़ती है. वो कहती है कि क्या उसे यहां बेइज्जती करने के लिए बुलाया गया है. जिसके बाद अनिरुद्ध के मां-बाप उसे अर्शी को समझाते है कि अनिरुद्ध अभी बीमार है. जिसकी वजह से वो ऐसी बातें कर रहा है. सब लोग अनिरुद्ध के पास होते है. जिसके बाद डॉक्टर वहां एक नर्स को लेकर आते है और वो नर्स कोई और नहीं बल्कि झनक होती है. जिसके बाद अनिरुद्ध भी समझ जाएगा कि वो नर्स कोई और नहीं बल्कि झनक है. जिसके बाद वो तुरंत ही दवा खा लेता है.
अस्पताल में फिर दिखेगा ड्रामा
जिसके बाद अनिरुद्ध की मां डॉक्टर को बोलेगी कि जबतक अनिरुद्ध ठीक नहीं होता है. तब तक ये नर्स ही उसका ख्याल रखेगी. जिसके बाद सब लोग वहां से चले जाते है. अनिरुद्ध सब के जाते ही झनक का हाथ पकड़ लेता है और तभी अर्शी कमरे में वापस आ जाती है और उसे शक हो जाता है कि वो नर्स कोई और नहीं बल्कि झनक ही है और वो उसको वहां से घसीटते हुए उसे कमरे से बाहर ले जाती है. जिसके बाद फैंस को एक बार फिर से अस्पताल में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है.
झनक का साथ देगा अनिरुद्ध
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध ठीक होकर अपने घर चला जाता है और झनक को आवाज लगा देता है. जिसके बाद अनिरुद्ध की दादी झनक को वहां देखकर काफी ज्यादा नाराज हो जाती है. वो झनक को घर से बाहर निकालने के लिए कहेंगी, लेकिन अनिरुद्ध कहेगा कि झनक अपनी मर्जी से इस घर में नहीं आई है, अनिरुद्ध उसे अपने साथ लेकर आया है.
ये भी पढ़ें – ‘डोरेमोन’ की आवाज हुई गायब, फेमस वॉइस आर्टिस्ट नोबुयो ओयामा का 90 साल की उम्र में निधन
ये भी पढ़ें – प्राइवेट फोटो लीक होने से लेकर तनुज विरवानी संग रिलेशन तक, कमल हासन की बेटी की लाइफ रही है बेहद कंट्रोवर्शियल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.