Jharkhand: गढ़वा जिले में 4 नवंबर को पीएम मोदी की रैली, सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड के गढ़वा जिले में चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.   उनकी रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. यहां पर एसपीजी की टीम ने सभा स्थल का मुआयना किया. गढ़वा शहर के विशाल मैदान में पीएम मोदी की सभा 4 नवंबर हो होगी.  यह करीब 11.30 बजे होगी. वह करीब एक घंटे तक यहां पर रुकेंगे. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.  

सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण किया गया है. सभा स्थल को बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की गई है. एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंचकर सभा स्थल की सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूरे वेग से तैयारी कर रहे हैं. जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशास को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाकर सभी अफसरों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. 

पीएम मोदी 4 नवंबर को यहां पर पहुंचेंगे

गढ़वा के डीसी शेखर जमुवार के अनुसार, पीएम मोदी 4 नवंबर को यहां पर पहुंचेंगे. चुनाव आयोग की शर्त के अनुसार, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज एसपीजी की टीम भी आ गई है. सभी बारीकियों पर नजर बनाई जा रही है. सभा स्थल की जांच हो रही है. यहां पर डॉग स्क्वॉड को भी लाया गया है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, झारखंड में पीएम मोदी की अगुवाई में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. वहीं आने वाली 4 नवंबर की तारीख को पीएम का आगमन हो रहा है और उनकी दो चुनावी जनसभाएं भी हो रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने वाले हैं. इस दौरान पीएम की तीन जनसभाएं होने वाली हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News