Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा ने CM सोरेन के सवालों पर दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात #INA

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बेहद कम समय बचा है. ऐसे में सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल दिया तो वहीं, भाजपा भी पीछे नहीं हटी और उसने ने भी पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा.

दरअसल, सीएम सोरेन ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा था कि वह आने वाले राज्य के इस चुनावी मुकाबले में कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से हमला करने के बजाय उनसे सीधे मुकाबला करे. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में आप 11 साल से सत्ता पर काबिज हैं, वहींं राज्य में 5 साल रहे. अगर खुद को डबल इंजन सरकार बोलते हो तो जवाब दो कि क्यों यहां पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए?

हेमंत सोरेन ने आगे पूछा कि क्यों पांच साल में 11 लाख- जी हां 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए? क्यों पांच साल में 1 JPSC परीक्षा नहीं हुई?  क्यों पांच साल में वृद्धा-विधवा पेंशन नहीं बढ़ा और ना मिला? क्यों पांच साल में राज्य में भूख से सैंकड़ों मौतें हुई? 

‘हिम्मत है तो सामने से लड़ो’

सीएम सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो- कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों ?  कभी ED, कभी CBI, कभी कोई एजेंसी, कभी कोई और.  अब अरबों रुपये खर्च कर दिए मेरी छवि बिगाड़ने में. अजब हालात है.’ 

भाजपा ने किया पलटवार

इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सीएम सोरेन के सवालों पर पलटवार किया. उन्होंने जेएमएम-इंडिया गठबंधन को भ्रष्ट सरकार बताया. शाह देव ने कहा कि मुख्यमंत्री देश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके खिलाफ 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप हैं.

इसके अलावा शाह देव ने आगे कहा कि अगर आप(सीएम सोरेन) अपना नामांकन रद्द करवाना चाहते थे, तो हमारे पास एक अच्छा मामला था. आपकी उम्मीदवारी के प्रस्तावक मंडल मुर्मू, महान स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कर्णू के वंशज भाजपा में शामिल हो गए थे. हम तकनीकी आधार पर चुनाव आयोग के पास जा सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.

23 नवंबर हो जाएगा फैसला

भाजपा प्रवक्ता बोले कि हम आपसे सीधे मुकाबला करने में विश्वास करते हैं. आपका शासन हमारी सरकार में जो कुछ भी गलत हो सकता है, उसका प्रतीक है. इसलिए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है. 23 नवंबर को आपकी किस्मत का फैसला हो जाएगा जब लोग आपको वोट देकर बाहर कर देंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News