झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को दुद्धी में दिया गया गार्ड आफ ऑनर सम्मान ।
दुद्धी सोनभद्र। झारखंड की मुख्य सचिव का आज शनिवार को दोपहर 12:00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर आगमन हुआ। यहां आगमन के बाद जिले के पुलिस यूनिट ने झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी को गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली।मुख्य सचिव प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद आज यहां लौटी थी। यहां पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर रुकने के बाद जलपान ग्रहण किया ,उसके बाद झारखंड जाते समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान के बाद बहुत अच्छा अनुभूति कर रही हूं प्रयागराज कुंभ मेले में दिव्य आयोजन किया गया था, वहां पर सुंदर सुविधा व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था जो सराहनीय है। उन्होंने कहा इस तरह का आयोजन कम देखने को मिलता है। ऐसा आयोजन प्रदेश सरकार ने किया जो अविस्मरणीय रहेगा। बातचीत के बाद झारखंड के लिए रवाना हो गई।