Jharkhand Elections: चुन-चुनकर झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे, शाह ने की बड़ी घोषणा #INA

Amit Shah In Deoghar: झारखंड विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी सभा को संबोधित करती नजर आ रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देवघर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. शाह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकार ने दिल्ली से 84 हजार करोड़ रुपये भेजा और मोदी जी ने 2014-2024 में 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये भेजने का काम किया है. 

10 सालों में मोदी सरकार ने 3 लाख 90 हजार करोड़ भेजा

शाह ने आघे कहा कि वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को घुसाकर आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या दोनों कम करने का काम किया है. हेमंत जी आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है. इसके आप जिम्मेदार हैं. झारखंड के आदिवासी को बताने के लिए आया हूं. भाजपा की सरकार बनी तो एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे. झारखंड की आदिवासियों की बेटियों की जमीन हड़प लेते हैं, रोटी, बेटी और माटी की रक्षा हेमंत सोरेन नहीं कर सकते हैं. उनको घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखता है. मैं वादा करता हूं कि एक बार भाजपा की सरकार बना दो.

यह भी पढ़ें- JMM का गढ़ कहे जाने वाले संथाल परगना में क्या बदल जाएगा सियासी समीकरण? 20 नवंबर को मतदान

झारखंड से चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे- शाह

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड के बाहर निकालेंगे. इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्या कर रही है. हेमंत जी कभी बांग्लादेश का बॉर्डर देखा है. हजारों नालियां, जंगल और कई जगह ऐसे हैं, जहां बात नहीं बन पाई. वैसे जगहों से ही घुसपैठिएं अंदर आते हैं. 

हेमंत सरकार करें हाई कोर्ट के आदेश का पालन

अगर घुसपैठिए गांव में आता है तो पटवारी, मुखिया, थानेवाले को पता नहीं चल पाता है क्या. इनका राशन कार्ड और आधार कार्ड कौन बना रहा है. हाई कोर्ट ने ऑर्डर दिया है कि घुसपैठियों को चिन्हित करो, मतदाता सूची से नाम काटो. इन्हें वापस भेजो, लेकिन इनका साथ झारखंड की सरकार कर रही है. हेमंत सरकार यह बोले कि वह हाई कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे. हेमंत सोरेन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ये जाने वाले हैं. जितनी भी कब्जाई जमीन है. सबको भारतीय जनता पार्टी की सरकार कानून बनाकर, उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेगी. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News