Jharkhand Elections: थम जाएगा आज चुनावी प्रचार, इन 43 सीटों पर दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर #INA

Jharkhand Elections: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. 13 नवंबर को पहले चरण का और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसे लेकर लगातार इंडिया एलायंस और एनडीए जोरशोर से चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं, 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होने वाला है और आज इन सीटों पर होने वाले मतदान के चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. आज 43 सीटों पर चुनावी प्रचार थम जाएगा. 

जानिए किन सीटों पर होगा मतदान-

13 नवंबर को राजधानी रांची समेत जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्व, कोडरमा, हजारीबाग, गढ़वा, डाल्टनगंज, बरही, बांकी, भवनाथपुर, ईचागढ़, बिश्रामपुर, बरही, हुसैनाबाद, हटिया, बरकागांव, बहरागोड़ा, घाटशिला, सरायकेला, मझगांव, लोहरदगा खूंटी, सिमडेगा, गुमला, सिसई, चाईबासा, तमाड़, चक्रधरपुर, जगनाथपुर, सिमडेगा, बिशुनपुर, मझगांव, सिसई, मनिका, कोलेबिरा, लातेहार, सिमरिया, छतरपुर, कांके, चतरा, जुगसलाई, मांडर, जुगसलाई, सिसई में मतदान होगा. इन सीटों में से कई अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें- Public Holiday: 12,13, 15 नवंबर को लगातार रहेगी छुट्टी, बैंक, स्कूल, सरकारी कार्यालय सब में अवकाश घोषित, देखें लिस्ट

कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर

बता दें कि 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम के 5 बजे तक चलेगी. वहीं, कुछ जगहों पर शाम के 4 बजे तक ही मतदान होगा. पहले चरण के मतदान की बात करें तो कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इन नेताओं में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का नाम भी शामिल है. इनके अलावा, झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन के बेटे रामदास सोरेन, सीपी सिंह, डॉ. रामेश्वर उरांव का नाम शामिल है. पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. 

बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में NDA

अब देखना यह है कि किसके सिर पर जीत का ताज सजता है. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. एक तरफ जहां इंडिया एलायंस ने हेमंत सोरेन को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने विधानसभा चुनाव में बिना सीएम फेस के ही चुनावी मैदान में उतरा है. पीएम मोदी के चेहरे पर ही झारखंड में एनडीए वोट मांगती नजर आ रही है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News