Jharkhand Elections: क्या 23 नवंबर को झारखंड से आएंगे चौंकाने वाले नतीजे? CM योगी ने दी खुली चुनौती #INA
CM Yogi: झारखंड में 20 नवंबर को 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. आज शाम 5 बजे के बाद प्रदेश में चुनावी प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर पहुंचे.
38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान
इस दौरान साहिबगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन रूप से बना झारखंड भौतिक रूप से पिछड़ गया है. यहां के लोग आज भी गरीब रह गए हैं. यहां की जेएमएम सरकार ने झारखंड को विकास से वंचित किया गया. यहां की जनता गरीब है, लेकिन जेएमएम के नेता आलमगीर के घर में नोटों का पहाड़ मिल रहा है. नौकरों के घर में नोटों का पहाड़ मिल रहा है.
#WATCH | #JharkhandAssemblyElection2024 | Sahibganj: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “Congress, RJD, and JMM have worked towards ruining the vision of Atal ji. Naturally rich Jharkhand has lagged in development…The state lagged because it was deprived of the schemes by… pic.twitter.com/B5oF0JUjFn
— ANI (@ANI) November 18, 2024
जेएमएम-कांग्रेस के नेताओं के यहां नोटों का पहाड़
कांग्रेस के सांसद के घर में नोटों का पहाड़ मिल रहा है. ना ही यह पैसा झारखंड मुक्ति मोर्चा का था, ना ही कांग्रेस का था और ना ही आरजेडी का था? यह पैसा मोदी जी के द्वारा झारखंड के विकास के लिए भेजा गया पैसा था. इसलिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार आवश्यक है. आगे सीएम ने इंडिया एलायंस की सरकार पर जुबानी हमला बोलेत हुए कहा कि उनके संरक्षण में राज्य के कुछ हिस्सों को रोहिंग्या और बांग्लादेश घुसपैठियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और वहां अवैध गतिविधियों का केंद्र बना लिया गया है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कुछ ही मिनटों में तय होगा Noida से Gurugram तक का सफर, जानें कैसे
घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे
आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो भी लोग घुसपैठियों के रहनुमा बने हुए हैं. उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. जैसे ही प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी, हम घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. साथ ही राजमहल में चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमें उन नेताओं से सावधान रहना है, जो समाज को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. जो भी समाज को जाति में बांट रहे हैं, वह देश के दुश्मन हैं.
बांटने वाले नेताओं से सावधान
बता दें कि स्टार प्रचारक सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. तब से ही वह इस नारे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. योगी के अलावा कई भाजपा नेताओं ने इस नारे को अपना समर्थ दिया है. वहीं, पीएम मोदी एक हैं तो सेफ हैं के नारे लगाते दिख रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.