Joe Root: जो रूट का एक और बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त #INA
Joe Root: इंग्लैंड के दिगग्ज बल्लेबाज दो रूट का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वो टेस्ट में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर रहे हैं. अब उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में भारत के महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. मैच से पहले जो रूट के नाम चौथी पारी में कुल 1607 रन थे, लेकिन अब उनके कुल रनों की संख्या 1630 हो गए.
लिस्ट में कौन-कौन शामिल
जो रूट अब चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. अब उनके नाम टेस्ट की चौथी पारी में 1630 रन हो गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 1625 रन बनाए थे. एलिस्टर कुक और ग्रीम स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, जहां दोनों ने 1,611 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल 1,580 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं.
टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. जो रूट – 1630 रन
2. सचिन तेंदुलकर – 1625 रन
3. एलिस्टर कुक – 1611 रन
4. ग्रीम स्मिथ – 1611 रन
5. शिवनारायण चंद्रपॉल – 1580 रन
इंग्लैंड ने 13वें ओवर में ही हासिल किया टारगेट
इंग्लैंड की टीम ने 105 रनों की लक्ष्य को महज 12.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जैकब बेथल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 37 गेंदों नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं जो रूट 15 गेंदों पर 23 रनों की तेज पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई.
ऐसा रहा मुकाबला
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 84 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 499 रनों पर सिमट गई. फिर न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 254 रन ही बना पाई और इंग्लैंड को सिर्फ 150 रनों का ही टारगेट मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने 21 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सही लगाया दांव, डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शानदार फिफ्टी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में इन 3 टीमों ने नहीं खरीदा एक भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, वजह कर देगी हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.