देश – हर पन्‍ने पर ल‍िखा 'Justice is Due'…पत्‍नी ने कर रखे थे 9 केस, प्रताड़‍ित पत‍ि ने सुसाइड कर लोगों को भेजे Video और E-Mail #INA

AI techie dies by suicide: प्राइवेट कंपनी में 34 साल का ड‍िप्‍टी जनरल मैनेजर अपनी पत्‍नी की प्रताड़ना से इतना तंग आ गया क‍ि उसने डेढ़ घंटे का वीड‍ियो बनाकर अपने पर‍िच‍ितों को वॉट्सएप और ईमेल पर भेजा. यही नहीं, 24 पन्‍नों के सुसाइड नोट में हर पन्‍ने पर ल‍िखा ‘Justice is Due’यानी न्‍याय अभी बाकी है. अंत‍िम इच्‍छा के बारे में ल‍िखा क‍ि यद‍ि उसे न्‍याय नहीं म‍िला तो उसकी अस्‍थ‍ियों को कोर्ट के सामने गटर में बहा देना. 

द‍िल दहला देने वाली यह घटना कर्नाटक के बंगलुरू की है जहां 34 साल के अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ल‍िया जो एक प्राइवेट कंपनी में AI इंजीन‍ियर के साथ ड‍िप्‍टी जनरल मैनेजर भी थे. अतुल सुभाष की 4 साल की बच्‍ची भी थी जो पत्‍नी की कस्‍टडी में थी. 

ये भी पढ़ें: Alert: होटल बुक‍िंग करते समय रखें ये ध्‍यान, वरना आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

कई मैसेजे और ईमेल भेजकर बताई दर्दभरी दास्‍तान 

अतुल के भाई व‍िकास मोदी ने बताया, ‘सोमवार की सुबह 2 बजकर 50 म‍िनट पर उनके पास अज्ञात शख्‍स का फोन आया क‍ि क्‍या आपके भाई सुसाइड के बारे में सोचते थे.मैं उसपर झल्‍ला गया लेक‍िन जब मैंने अपना वॉट्सएप चेक क‍िया तो मेरे भाई के कई मैसेज भेजे थे और चार ईमेल भी भेजे थे.यह मैसेज एक एनजीओ ग्रुप में भी गया था ज‍िसके सदस्‍यों ने इसकी सूचना पुल‍िस को दी थी. कुछ घंटों बाद वह बंगलुरू पहुंचे तो देखा क‍ि भाई फांसी के फंदे से लटक रहे थे. मेरा भाई को उनकी पत्‍नी प्रताड़‍ित कर रही थी ज‍िसके कारण भाई कई कानूनी मसलों से जूझ रहे थे और इन व‍िवादों को न‍िपटाने की एवज में 3 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. 

ये भी पढ़ें: Viral Video: हाइट की वजह से Dating में प्रॉब्‍लम, कैसे कटती है हद से ज्‍यादा लंबी लड़की की ज‍िंदगी

घटना से शॉक्‍ड है देश 

इस घटना के सामने आने के बाद पूरा देश शॉक्‍ड में है क‍ि एक अच्‍छा खासा आदमी क‍िस तरह पत्‍नी की प्रताड़ना से इतना मजबूर हो जाता है क‍ि सुसाइड कर लेता है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News