देश – 4 साल बाद खत्म होगा कंगना रनौत-जावेद अख्तर का विवाद, कोर्ट ने दी ये इजाजत #INA

Kangana Ranaut-Javed Akhtar: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच सालों से विवाद चल रहा है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में अब कोर्ट ने इस विवाद को लेकर मध्यस्थता की इजाजत दे दी है यानि कि दोनों आपसी बातचीत से इस मामले को सुलझाएंगे.  इस बाद की जानकारी कंगना और जावेद अख्तर के वकीलों ने दी है. तो चलिए जानते हैं वकिलों का क्या कहना हैं और आखिर ये पूरा मामला है क्या?

वकीलों ने क्या कहा?

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच विवाद को 4 साल हो गए हैं. लेकिन इसका अब तक कोई हल नहीं निकला है. अब दोनों पक्षों  के बीच अगले साल 21 जनवरी 2025 को समझौते की बातचीत होगी. बता दें, जावेद अख्तर की शिकायत पर  कंगना के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई चल रही थी. लेकिन कंगना के सांसद बनने के बाद ये केस स्पेशल कोर्ट बांद्रा में ट्रांसफर कर दिया गया था.  अभी मामले की सुनवाई शुरू भी नहीं हुई थी कि दोनों के वकीलों ने बताया कि  कंगना रनौत और जावेद अख्तर ने अदालत से मध्यस्थता की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला साल 2020 का है, जब जावेद अख्तर ने मुंबई की एक अदालत में रनौत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे. जिसके बाद गितकार  ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 499 और 500 के तहत एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. एक्ट्रेस ने मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें- लाखों के जेवर लेकर घर से भागी, कभी वेटर तो कभी डांसर बनकर मनीषा रानी ने किया गुजारा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News