Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया #INA

Table of Contents

Karan Arjun re-release: शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ दोबारा रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए मेकर्स ने फैसला किया है कि इसे ग्लोबल लेवल पर 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. फिल्म में दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं. फैंस जरूर इस आइकॉनिक फिल्म को देखने थिएटर जाएंगे. हाल में एक्टर ऋतिक रोशन ने करण-अर्जुन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि जब फिल्म बन रही थी तो वह सिर्फ 17 साल के थे. पिता राकेश रोशन ने एक आइडिया लेकर पूरी फिल्म की कहानी उसमें पिरो दी थी. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan को धमकाया…मांगे 5 करोड़, 24 साल के लड़के की बिश्नोई गैंग के नाम गुंडई

कैसे राकेश रोशन ने बनाया आइकॉनिक भाग अर्जुन भाग सीन
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. उन्होंने पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से बताए. ऋतिक रोशन ने एक्स पर लिखा, 1992 की वह दोपहर (मुझे लगता है) जब हम सभी पापा के लिविंग रूम में बैठे थे और लेखक करण अर्जुन की पटकथा पर विचार-विमर्श कर रहे थे, कमरे में एक और लंबी खामोशी के बाद अचानक पापा ने कहा “एक आइडिया आया” और उन्होंने हमें बताया कि कैसे उन्होंने इंटरवल के फाइट सीन की बीट्स देखीं, और जैसे-जैसे वे बात करते गए, उनकी भावनाएं बढ़ती गईं और उनके मन में एक डायलॉग आया वो चिल्लाए- भाग अर्जुन!!!! भाग अर्जुन!!!!”

शाहरुख-सलमान की हिट जोड़ी 
सलमान खान ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर करण-अर्जुन की रि-रिलीज को लेकर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने करण-अर्जुन का ट्रेलर साझा किया और लिखा कि 22 नंबर को दुनियाभर में दोबारा रिलीज हो रही है. 

ये भी पढ़ें- UPSC निकालने के लिए गर्लफ्रेंड होनी चाहिए या नहीं, 12वीं फेल एक्टर ने दो टूक में कही ये बात

करण-अर्जुन में दिग्गज अभिनेत्री राखी ने एक आइकॉनिक पीड़ित मां का रोल प्ले किया है.  इनके अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी अहम रोल में हैं. यह दो भाइयों की कहानी है, जो अपनी मां की खातिर बदला लेने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं. फिल्म आज से 28 साल पहले 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म के गाने ‘ये बंधन तो…’, ‘भंगड़ा पाले’, ‘राणा जी माफ़ करना’ और ‘जाती हूँ’ सुपरहिट हुए थे. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News