केजरीवाल बोले- मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार:केंद्र सरकार इनकम टैक्स की छूट 10 लाख रुपए करे, स्वास्थ्य-शिक्षा का बजट बढ़ाए- INA NEWS

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मिडिल क्लास के लिए मैनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा- केंद्र में एक सरकार के बाद दूसरी सरकार आई, सबने मिडिल क्लास को डराकर दबाकर रखा हुआ है। मिडिल क्लास के लिए ये कुछ नहीं करते। केजरीवाल ने कहा- जब सरकार को इनकी जरूरत पड़ती है, तो सरकार टैक्स का हथियार चला देती है। बदले में मिडिल क्लास को क्या मिलता है, कुछ नहीं। मिडिल क्लास सरकार का ATM बनकर रह गया है। मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार हो गया है। केजरीवाल ने कहा- आज मैं ऐलान करता हूं कि मैं और आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक मिडिल क्लास की आवाज उठाएंगे। बजट सत्र में हमारे सांसद मिडिल क्लास के लिए मांग करेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मिडिल क्लास के लिए केंद्र सरकार से 7 मांगें रखीं.. मिडिल क्लास हमारा देश चलाता है
केजरीवाल ने कहा- ये वो लोग हैं, जो हमारा देश चलाते हैं। इनके क्या सपने होते हैं? अच्छी नौकरी या बिजनेस, अपना घर, अच्छी शिक्षा, परिवार स्वस्थ रहे। एक आम मिडिल क्लास आदमी इन सबके लिए दिन-रात मेहनत करता है। अधिकतर सरकारें न अच्छे स्कूल बना रही हैं, न अस्पताल बना रही हैं और रोजगार-सुरक्षा भी नहीं दे पा रही हैं। कोई ऐसा देश नहीं है, जिसे इतना परेशान किया जा रहा हो। जीने से लेकर मरने तक टैक्स
केजरीवाल बोले- अब दूध, पॉपकॉर्न और पूजा के सामान पर टैक्स है। घर लेना हो तो टैक्स, बेचो तो टैक्स। गाड़ी खरीदो तो टैक्स बेचो तो टैक्स। जीते जी तो टैक्स देना पड़ता है, मरने के बाद भी देना पड़ता है। आज एक यंग मिडिल क्लास कपल उसके लिए फैमिली प्लानिंग एक फाइनेंशियल डिसीजन बन गया है। परवरिश अफोर्ड करने के बारे में सोचना पड़ता है। 2023 में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ा
केजरीवाल बोले- 2023 में 2 लाख 16 हजार 219 लोगों ने देश छोड़ दिया है। ये युवा हमारे देश का भविष्य बन सकता था, उसे देश छोड़ना पड़ रहा है। पैसा जनता से आता है सरकार के पास। जनता की भलाई पर खर्च करे या फिर उद्योपति दोस्तों को कर्ज दे दे और फिर वो कर्ज माफकर जनता के पैसे डुबो दे। हम जनता का पैसा जनता पर खर्च करते हैं
केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार जनता का पैसा जनता पर खर्च करती है। हमने एजुकेशन का बजट 5 से 10 हजार करोड़ कर दिया। आज शिक्षा का बजट 16 हजार करोड़ कर दिया। 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में आ गए। हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने पर कैप लगा दी। उन्होंने कहा- पिछले साल में गलत फीस ली थी, हमने वो फीस रिफंड करवा दी। पानी और बिजली के बिल कम कर दिए हैं। सभी बड़े शहरों में सबसे सस्ती बिजली दी। सप्लाई 24 घंटे कर दी। अच्छे अस्पताल और अच्छे मोहल्ला क्लिनिक बनाए। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज मिलेगा
केजरीवाल बोले- मिडिल क्लास के भीतर एक वर्ग है। सीनियर सिटिजंस। इन्होंने पूरी जिंदगी ईमानदारी से टैक्स भरा। एक-डेढ़ करोड़ का टैक्स तो वो जिंदगी में दे ही देता है। भगवान न करे उसे कोई गंभीर बीमारी हो जाए। हमारी संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज मिलेगा। सरकार ने मिडिल क्लास को मानसिक गुलाम बनाया
केजरीवाल बोले- यही काम दूसरे देश की सरकार करती है तो हम वाह-वाह करते हैं। हमारे देश में ऐसा नहीं होता है। सरकार ने मिडिल क्लास को मानसिक गुलाम बना दिया है। आपका पैसा आपके अच्छे के लिए इस्तेमाल होता है तो उसे फ्री की रेवड़ी कहकर उसका अपमान किया जाता है। उन्होंने कहा- जब जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है तभी देश का निर्माण होता है। करोड़ों की सैलरी उठाने वाले, एसी कमरों में बैठने वाले पत्रकार हमारी योजनाओं पर सवाल होता है। नेताओं से जब इन्हें फ्री बिजली, सुविधाएं मिलती हैं तो उसे फ्री की रेवड़ी नहीं कहते। दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को रिजल्ट दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएंगे। इस बार के चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… प्रवेश वर्मा बोले- दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां सुरक्षा के लिए खतरा; केजरीवाल बोले- यह पंजाबियों का अपमान नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने कहा कि हजारों की संख्या में दिल्ली में पंजाब के नंबर की गाड़ियां घूम रही हैं। यहां 26 जनवरी मनाने की तैयारी चल रही है। यहां ऐसा कौन-सा काम हो रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। अरविंद केजरीवाल ने इसे पंजाबियों का अपमान बताया। पूरी खबर पढ़ें… भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी; जरूरतमंदों को KG से PG तक शिक्षा फ्री, UPSC कैंडिडेट को ₹15 हजार का वादा भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने घोषणा पत्र का दूसरा हिस्सा जारी कर दिया। इसमें पार्टी ने सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त पढ़ाई का वादा किया है। इसके साथ ही यूपीएससी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एक बार 15,000 रुपए देने की भी घोषणा की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News