खबर बाजार -Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से मजबूत शुरुआत के संकेत, इंट्रा-डे में इन शेयरों में तेज हलचल के आसार – #INA

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 259.75 प्वाइंट्स यानी 0.32% की तेजी के साथ 80501.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.05% यानी 12.50 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 24346.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियन होटल्स कंपनी, कोफोर्ज, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), सीसीएल प्रोडक्ट्स, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, सिग्निति टेक्नोलॉजीज, एथोस, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, न्यूरेका, यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस और जी मीडिया कॉर्पोरेशन आज मार्च तिमाही के कारोबार नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
State Bank of India (SBI) Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 9.9% गिरकर ₹18,642.6 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 2.7% उछलकर ₹42,774.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज लगभग चार गुना उछलकर ₹1,609.8 करोड़ से ₹6,441.7 करोड़ पर पहुंच गई। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.07% से गिरकर 1.82% और नेट एनपीए 0.53% से फिसलकर 0.47% पर आ गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹15.9 के डिविडेंड का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹25,000 करोड़ का फंड जुटाने की बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
Kotak Mahindra Bank Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 14.1% गिरकर ₹3,551.7 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 5.4% उछलकर ₹7,283.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 244.8% उछलकर ₹909.4 पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.50% से गिरकर 1.42% और नेट एनपीए 0.41% से फिसलकर 0.31% पर आ गया।
Avenue Supermarts Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.2% गिरकर ₹550.9 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 16.9% उछलकर ₹14,872 करोड़ पर पहुंच गया।
Indian Bank Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 31.6% उछलकर ₹2,956.1 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 6.2% उछलकर ₹6,389.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 36.3% फिसलकर ₹794.6 पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.26% से गिरकर 3.09% और नेट एनपीए 0.21% से फिसलकर 0.19% पर आ गया।
Vardhman Textiles Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वर्धमान टेक्सटाइल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 18.3% उछलकर ₹237.3 करोड़ और रेवेन्यू 2% उछलकर ₹2,508.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Voltamp Transformers Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वोल्टमैन ट्रांसफॉर्मर्स का प्रॉफिट 3.5% उछलकर ₹96.8 करोड़ और रेवेन्यू 23.9% उछलकर ₹624.8 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹100 के डिविडेंड की सिफारिश की है।
PNB Gilts Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पीएनबी गिल्ट्स का प्रॉफिट 10.1% उछलकर ₹75 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% उछलकर ₹418.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
AU Small Finance Bank
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक ट्रू नॉर्थ, इंडियम IV (मॉरीशस) और सिल्वर लीफ ओक ब्लॉक डील के जरिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के 92.3 लाख शेयर (1.24% इक्विटी) बेच सकती है। फ्लोर प्राइस 650 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
IRCON International
इरकॉन इंटरनेशनल को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन से 458.14 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत अरुणाचल प्रदेश में टाटो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए आइटम-रेट के आधार पर सिविल कंस्ट्रक्शन होगा।
Tata Steel
एलआईसी ने 28 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2025 के बीच टाटा स्टील में अपनी हिस्सेदारी को 5.836% से बढ़ाकर 7.851% कर ली है।
Tata Motors
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करने को मंजूरी दे दी है।
Indraprastha Gas
इंद्रप्रस्थ गैस के बोर्ड ने 1 मई से कंपनी के चेयरमैन के रूप में राजकुमार दुबे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Shilpa Medicare
शिल्पा मेडिकेयर की बायोलॉजिक्स सहायक कंपनी शिल्पा बायोलॉजिक्स को हाल ही में किए गए निरीक्षण के आधार पर कर्नाटक में धारवाड़ प्लांट के लिए टेस्ट बैचों के निर्माण के लिए यूरोपीय जीएमपी सर्टिफिकेट मिल गया है। यह निरीक्षण 18-20 फरवरी के बीच किया गया था।
बल्क डील्स
Resourceful Automobile
प्लूटस कैपिटल मैनेजमेंट एलएलपी ने 70.26 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के 30,000 इक्विटी शेयर खरीदे।
Expo Gas Containers
एजिस इन्वेस्टमेंट फंड ने 60 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर एक्सपो गैस कंटेनर के 2,48,991 इक्विटी शेयर खरीदे।
Gujarat Natural Resources
प्राइम वेंचर ग्रोथ फंड-I ने 46.76 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज के 6.5 लाख शेयर बेचे।
ब्लॉक डील्स
PNB Housing Finance
क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी ने पीएनबी हाउसिंग में अपनी पूरी 10.44% हिस्सेदारी (2.71 करोड़ शेयर) 1,000.20 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2,712.97 करोड़ रुपये में बेचकर बाहर निकल गई। ये शेयर एडलवाइस एमएफ, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, निप्पॉन इंडिया एमएफ, बंधन एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, दाइवा हाउस इंडस्ट्री पेंशन फंड, कर्मचारी भविष्य निधि बोर्ड, नोमुरा, सिंगुलैरिटी होल्डिंग्स, विरिडियन एशिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड, एएल मेहवार कमर्शियल इंवेस्टमेंट्स, आस्क एब्सोल्यूट रिटर्न फंड, ऑरिजिन मास्टर फंड, एक्सिस एमएफ, बैंक ऑफ इंडिया एमएफ, केनरा रोबेको एमएफ, कार्मिगनैक पोर्टफोलियो, सिटीग्रुप, कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज सब-ट्रस्ट, डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी मॉरीशस, डीएसपी एमएफ, एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, घिसालो मास्टर फंड, गोल्डमैन सैक्स, एचडीएफसी बैंक, आईटीआई एमएफ, जुपिटर इंडिया फंड, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, महिंद्रा मनुलाइफ एमएफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, मॉर्गन स्टेनली, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, न्यूबर्गर बर्मन, नॉर्जेस बैंक, नुवामा मल्टी एसेट स्ट्रेटेजी रिटर्न फंड, ऑप्टिमिक्स होलसेल, पीआई ऑपर्च्युनिटीज एआईएफ वी, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जनरल, शुभकाम वेंचर्स, सुंदरम एमएफ, तारा इमर्जिंग एशिया लिक्विड फंड, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एमएफ, जुपिटर ग्लोबल फंड, सऊदी सेकेंड इन्वेस्टमेंट कंपनी, थेलेमे इंडिया मास्टर फंड, यूटीआई एमएफ और वैल्यूक्वेस्ट इंडिया ने खरीदे हैं।
एक्स-डेट
आज ओबेरॉय रियल्टी और पीटीसी इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
F&O ban
आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
(अभी स्टोरी बढ़ रही है)
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से मजबूत शुरुआत के संकेत, इंट्रा-डे में इन शेयरों में तेज हलचल के आसार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,