खबर बाजार -Stocks to Watch: फटाफट वॉचलिस्ट में जोडे़ं ये शेयर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल – #INA

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को लगातार छह कारोबारी दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। ग्रीन और रेड जोन में झूलते हुए दिन के आखिरी में मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 32.81 प्वाइंट्स यानी 0.04% उछलकर 78017.19 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.04% यानी 10.30 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23668.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो एसएमई लिस्टिंग्स के साथ-साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

NCC

एनसीसी को बीएसएनएल से 10,804.6 करोड़ रुपये के दो एडवांस वर्क ऑर्डर्स मिले हैं। ये ऑर्डर उत्तराखंड टेलीकॉम सर्किल और मध्य प्रदेश, डीएनएच और डीडी टेलीकॉम सर्किल्स में भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क के इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस से जुड़ा है।

Welspun Enterprises

वेलस्पन एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स ने आराध्या एंड कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर में मुंबई में हाजी अली स्टॉर्म वॉटर पंपिंग स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से 328.12 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर हासिल किया है। इसमें 15 साल का ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस भी शामिल है।

Waaree Renewable Technologies

वारी रिन्यूएबल टेक को 232.3 करोड़ रुपये का एक लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

Prism Johnson

मध्य प्रदेश सरकार से प्रिज्म जॉनसन को 416.73 हेक्टेयर में फैले जमोदी महन्ना सेक्टर I (भाग बी) चूना पत्थर ब्लॉक और 264,156 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले जमोदी महन्ना सेक्टर II (भाग बी) चूना पत्थर ब्लॉक की माइनिंग लीज मिल गई है।

Minda Corporation

मिंडा कॉर्पोरेशन के बोर्ड की 28 मार्च को बैठक में पैसे जुटाने पर चर्चा होगी।

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

ओएनजीसी राइट्स इश्यू के जरिए सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन पैसों का इस्तेमाल ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन के जरिए अयाना रिन्यूएबल पावर में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने में होगा।

Siemens India

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई ने सीमेंस और सीमेंस एनर्जी इंडिया के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी पर सीमेंस कंपनी का एनर्जी बिजनेस सीमेंस एनर्जी इंडिया के रूप में अलग हो जाएगा।

Brainbees Solutions (Firstcry)

फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के बोर्ड ने कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों के जरिए ग्लोबलबीज ब्रांड्स में 146 करोड़ रुपये और फर्स्टक्राई मैनेजमेंट डीडब्ल्यूसी एलएलसी, यूएई में इक्विटी शेयरों के जरिए 90 लाख यूएई दिरहम (करीब 20.98 करोड़ रुपये) के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

TVS Motor

टीवीएस इंजन की सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई अपने मौजूदा शेयरधारकों से 5,00,000 स्विस फ्रैंक में जीओ कॉर्पोरेशन, स्विट्जरलैंड में अतिरिक्त 8.26% हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमत हुई है।

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक को एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 558.96 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। बैंक इस ऑर्डर को चुनौती दे रहा है।

Jyothy Labs

ज्योति लैब्स ने ज्योति कल्लोल बांग्लादेश (जेकेबीएल) में अपनी पूरी 75% इक्विटी हिस्सेदारी 3,01,92,134 बांग्लादेशी टका में कल्लोल एंटरप्राइज को बेचने के लिए एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट (एसपीए) एग्जीक्यूट किया है।

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)

भेल ने हीट रिकवरी स्टीम जनरेटर्स के लिए वोग्ट पावर इंटरनेशनल इंक, यूएसए के साथ अपने प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (टीसीए) का विस्तार किया है।

Indegene

इंडीजीन की सहायक कंपनी इंडीजीन आयरलैंड चरणबद्ध तरीके से एमजेएल कम्युनिकेशंस ग्रुप और इसकी सहायक कंपनी एमजेएल एडवरटाइजिंग को डेट-फ्री और कैश-फ्री आधार पर 34 लाख पाउंड में अधिग्रहण करने पर राजी हुई है।

DLF

डीएलएफ की सहायक कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स ने रेको ग्रीन्स से 496.73 करोड़ रुपये में डीएलएफ अर्बन में 49.997% हिस्सेदारी और कंपल्सरली कंवर्टिबल डिबेंचर्स का अधिग्रहण कर लिया है। डीएलएफ अर्बन डीएलएफ होम डेवलपर्स की सहायक कंपनी है।

Asahi India

असाही इंडिया ने राजस्थान के सोनियाना में अपनी फ्लोट ग्लास फैसिलिटी का कॉमर्शियस ऑपरेशंस शुरू कर दिया है।

Aditya Birla Capital

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने राइट्स बेसिस पर आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

SIS

एसआईएस के बोर्ड ने 404 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 150 करोड़ रुपये में कंपनी के 37.12 लाख इक्विटी शेयरों (2.57% हिस्सेदारी) के बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Dredging Corporation of India

ड्रेजिंग के बोर्ड ने 16 अप्रैल से दुर्गेश कुमार दुबे को सीएमडी बनाने की मंजूरी दे दी है।

Jindal Stainless

जिंदल स्टेनलेस के बोर्ड ने 102.7 करोड़ रुपये में ट्रेड रिसीवेबल्स इलेक्ट्रॉनिक डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) मिंड सॉल्यूशंस (Mynd Solutions) में 5.03% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। इस खरीदारी के बाद मिंड सॉल्यूशंस में जिंदल स्टेनलेस और उसकी सहायक कंपनी जिंदल स्टेनलेस स्टीलवे की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 9.62% हो गई।

Granules India

ग्रेन्यूल्स इंडिया की अमेरिकी सहायक कंपनी ग्रेन्यूल्स यूएसए में लेनदेन को आसान करने के लिए अपने कारोबार और अपनी सभी नेट एसेट्स ग्रैन्यूल्स फार्मा को ट्रांसफर करेगी। बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है।

Waaree Energies

वारी एनर्जीज 29 मार्च को गुजरात के चिखली में अपने 5.4 गीगावॉट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करेगी।

Ashoka Buildcon

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एपिक कंसेशन्स 2 को अशोका कंसेशन्स और अशोका बिल्डकॉन के स्वामित्व वाले 11 रोड स्पेशल पर्पज वेईकल्स के 100 फीसदी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Indian Railway Finance Corporation (IRFC)

आईआरएफसी ने 5,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन की फाइनेंसिंग के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ एक लोन एग्रीमेंट किया है।

Redington

रेडिंगटन को आयकर विभाग से ब्याज सहित 175.10 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है।

Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)

इरेडा के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 30800 करोड़ रुपये तक के कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा कंपनी ने 7.74 फीसदी के सालाना कूपन रेट पर 10 साल की अवधि के टियर-2 बॉन्ड्स के जरिए 910.37 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर में 320 मेगावाट की भैंसारा सोलर पीवी प्रोजेक्ट में से 100 मेगावाट क्षमता (तीसरे और अंतिम भाग की क्षमता) के कॉमर्शियल ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है।

Arvind SmartSpaces

अरविंद स्मार्टस्पेस ने बेंगलुरु के देवनहल्ली में अपने रेजिडेंशियल प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ‘अरविंद द पार्क’ की लॉन्च की गई पूरी इन्वेंट्री बेच दी है। इसमें 180 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 200 यूनिट्स थीं।

Mukka Proteins

मुक्का प्रोटीन्स के बोर्ड ने FABBCO बायो साइकिल और बायो प्रोटीन टेक्नोलॉजी में 51% हिस्सेदारी के लिए 6 करोड़ रुपये और GSM मरीन एक्सपोर्ट में 51% हिस्सेदारी के लिए 14 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश को मंजूरी दी है।

HCL Technologies

एचसीएल टेक ने एक एजेंटिक एआई-पावर्ड इंडस्ट्री-फोकस्ड रिपीटेबल सॉल्यूशन (आईएफआरएस)एचसीएलटेक इनसाइट लॉन्च किया है।

Infosys

इन्फोसिस ने एक स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इन्फोसिस बीपीएम नीदरलैंड बीवी का गठन किया है।

Advait Energy Transitions

अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशंस को पावरग्रिड से OPGW-04 पैकेज का कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसके तहत यह देश में अलग-अलग ट्रांसमिशन लाइनों के लिए ऑप्टिकल ग्राउंड वायर (ओपीजीडब्ल्यू) और ट्रांसमिशन लाइन्स सप्लाई करेगी और इंस्टॉल करेगी।

बल्क डील्स

Kesoram Industries

एक्सिस सिक्योरिटीज ने केसोरम इंडस्ट्रीज के 27.29 लाख शेयर 5.47 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।

Resourceful Automobile

प्लूटुस कैपिटल मैनेजमेंट एलएलपी ने रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के 14,400 शेयर 53.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।

ब्लॉक डील्स

Samvardhana Motherson International

गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से 132.7 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के 65.48 लाख शेयर खरीदे।

Federal Bank

इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई ने यूबीएस एजी से 195.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर फेडरल बैंक के 9.8 लाख शेयर खरीदे।

Glenmark Pharma

इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई ने यूबीएस एजी से 1,492.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ग्लेनमार्क फार्मा के 2.64 लाख शेयर हासिल किए।

Max Financial Services

इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई ने यूबीएस एजी से मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के 11 लाख शेयर 1,157.35 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।

एक्स-डेट

आज धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स के शेयर एक्स-बोनस तो आरईसी और टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंटराइज ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की आज एक्स-डेट है।

F&O ban

आज इंडसइंड बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Stocks to Watch: फटाफट वॉचलिस्ट में जोडे़ं ये शेयर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News