खबर बाजार -ये हैं 2024 के टॉप-10 मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को दिए 600% तक रिटर्न – #INA

Multibagger Stocks: 2024 का साल शेयर बाजार के कई निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद रहा। यहां हमने 2024 के कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स चुने हैं, जिन्होंने निवेशकों को 600% तक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया। यहां हैं 2024 के 10 टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स:

1. शक्ति पंप्स (Shakti Pumps)

शक्ति पंप्स के शेयर पिछले 2 साल से लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2024 में इस वाटर कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 600 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं इससे पहले 2023 में भी इसने 151% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। शक्ति पंप्स के शेयरों में इस तेजी को फंडामेंटल से भी अच्छा सपोर्ट मिला है। वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच कंपनी का शुद्ध लाभ 23% और रेवेन्यू 14% की दर से बढ़ा।

2. इंसॉलेशन एनर्जी (Insolation Energy)

इस शेयर ने 2024 में करीब 330 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अक्टूबर 2022 में इस कंपनी के शेयर महज 38 रुपये इश्यू प्राइस पर SME फ्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए थे। आज इसका भाव 3,500 रुपये से भी अधिक है।

3. शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक (Shaily Engineering Plastics)

इस शेयर ने 2024 में अपने निवेशकों को 328 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल भी अभी तक यह शेयर करीब 8 फीसदी बढ़ चुका है। शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को इसने 1564.85 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छुआ था।

4. पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज (Piccadily Agro Industries)

इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 260 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में 3 साल इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 में लगभग पांच गुना बढ़कर ₹110 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू 28% बढ़कर ₹779 करोड़ हो गया।

5. जीना सीखो लाइफकेयर (Jeena Sikho Lifecare)

जीना सीखो लाइफकेयर के शेयरों ने 2022 में अपनी शुरुआत के बाद से शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया है। साल 2024 में इसमें 260 फीसदी की तेजी आई। इससे पहले 2023 में इसने 352 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा लगभग दोगुना होकर 69 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का रेवेन्यू 59% बढ़कर ₹324 करोड़ रहा।

6. गरवारे हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films)

इस शेयर ने 2024 में अपने निवेशकों को 250 फीसदी से अधिक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इससे पहले 2023 में भी इसके शेयरों में 113% की तेजी आई थी। प्लास्टिक प्रोडक्ट और फिल्म बनाने वाली इस कंपनी का मुनाफा पिछले सालों में 20% की दर से बढ़ा है। वहीं इसका रेवेन्यू ग्रोथ इस दौरान 12% रहा।

7. शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies)

साल 2024 में इस शेयर ने करीब 220 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। करीब दो साल पहले शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब ₹500 पर उपलब्ध थे। शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को इस शेयर का भाव 8429.30 रुपये पर समाप्त हुआ।

8. गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन (Ganesh Housing Corporation)

इस शेयर ने साल 2024 में अपने निवेशकों को लगभग 200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2021 से यह शेयर हर साल पॉजिटिव रिटर्न दे रहाहै। पिछले 4 सालों में, कंपनी के शेयरों में लगभग 4000% की तेजी आई है।

9. बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries)

इस शेयर ने 2024 में करीब 185 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इससे पहले 2023 में भी इसके शेयरों ने लगभग 200 फीसदी की उड़ान भरी थी। क्रैंकशाफ्ट बनाने वाली बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन फिलहाल 8520 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ 141% बढ़कर ₹94 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू 71% बढ़कर ₹553 करोड़ हो गया।

10. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies)

इस शेयर ने 2024 में अपने निवेशकों को करीब 180 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2020 तक इस कंपनी का शेयर 10 रुपये से भी कम के भाव पर उपलब्ध था, लेकिन आज यह करीब 1400 रुपये के भाव पर मिल रहा है। सिर्फ साल 2021 में इस शेयर ने 2,024% का रिटर्न दिया था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 167% बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 870 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

ये हैं 2024 के टॉप-10 मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को दिए 600% तक रिटर्न


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News