खबर बाजार -Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा – #INA

Top 20 Stocks Today- F&O के सख्त नियमों का एंजेल वन के नतीजों पर असर देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 16% घट गया। कंपनी के मार्जिन पर भी करीब 5% का दबाव नजर आया। वहीं आनंद राठी के रेवेन्यू और मुनाफे का गाइडेंस बढ़ाया गया। कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसकी वजह से आज ब्रोकरेज कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HCL TECH और Apollo Tyres सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) UNITED SPIRITS (RED)

MD & CEO हिना नागराजन ने इस्तीफा दिया। प्रवीण सोमेश्वर कंपनी के नए MD & CEO होंगे

2) ANGEL ONE (RED)

तिमाही आधार पर Q3 में ग्रॉस आय 1516 करोड़ रुपये से गिरकर 1284 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 423 करोड़ रुपये से गिरकर 281 करोड़ रुपये रहा। Q3 में ब्रोकिंग से आय 898 करोड़ रुपये से गिरकर 628 करोड़ रुपये रही

3) DELTA CORP (RED)

सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 34.5 करोड़ रुपये से बढ़कर `35.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसो आय 210 करोड़ रुपये से घटकर 194.3 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 55.8 करोड़ रुपये से घटकर 32 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 26.6% से घटकर 16.6% रही

4) HCL TECH (RED)

तिमाही आधार Q3 में मुनाफा 4,235 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 28,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT 5,362 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,821 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT मार्जिन 18.6% से बढ़कर 19.6% रही

5) ANAND RATHI WEALTH (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 77.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 182.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 79.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 43.7% से बढ़कर 45.2% रही

6) BEL (GREEN)

23 दिसंबर 2024 के बाद कंपनी को 561 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

7) JSW ENERGY (GREEN)

3.6 GW KSK महानदी थर्मल पावर प्लांट के लिए LoI मिला। बोर्ड ने KSK महानदी पावर के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी

8) ADANI ENERGY SOLUTIONS (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में ट्रांसमिशन नेटवर्क लेंथ 20,422 ckm से बढ़कर 26,485 ckm रहा। Q3 में पावर ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी 54,661 MVA से बढ़कर 84,286 MVA रही। Q3 में एवरेज सिस्टम अवेलिबिलिटी 99.68% से बढ़कर 99.69% रही। Q3 में ट्रांसमिशन अवेलिबिलिटी 99.69% से घटकर 99.21% रही

9) PHOENIX MILLS (GREEN)

अहमदाबाद के BSafal Group के साथ करार किया। SGH रियलटी LLP और ट्रू वैल्यू इंफ्राबिल्ड LLP के जरिए करार किया

10) MGL (GREEN)

इस शेयर में तेजी नजर आ सकती है। ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है

Trade setup for today : मोमेंटम इंडीकेटर RSI ओवरसोल्ड लेवल के करीब, देखने को मिल सकता है हल्का उछाल

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ACC (RED)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला। शेयर 1900 रुपये के अहम लेवल के नीचे फिसला

2. Alkem (RED)

शेयर 200WEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट जारी रहने की आशंका है

3. Apollo Tyres (RED)

शेयर 455 रुपये के साल के बेस के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 425 रुपये के लेवल पर हो सकता है

4. Asian Paints (RED)

कच्चे तेल में तेजी के कारण शेयर में दबाव कायम रहने की आशंका है

5. BHEL (RED)

शेयर 206/200 के बेस के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 181 रुपये पर हो सकता है

6. Chambal Fertilizer (RED)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

7. Cyient (RED)

शेयर अक्टूबर 2023 के स्तर के नीचे फिसला। शेयर मेंअगला सपोर्ट 1570 रुपये के लेवल पर होने की उम्मीद है

8. HUL (GREEN)

FMCG शेयरों में तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर 14 अक्टूबर के बाद 50DEMA के ऊपर बंद हुआ

9. TCS (GREEN)

शेयर कल दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में 4300 के स्ट्राइक वालीकॉल में कल एक्शन देखने को मिला

10. Tata consumer (GREEN)

शेयर कल 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News