खबर बाजार -Market This week: वीकली आधार पर बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी, निचले स्तर पर रहा रुपया – #INA

Market This week: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अनिश्चित टैरिफ नीतियां, मिश्रित कॉर्पोरेट आय और आरबीआई द्वारा अपेक्षित 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के कारण अस्थिरता के बीच भारतीय इक्विटी बाजार ने 7 फरवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त जारी रखी। 7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 354.23 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 77,860.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77.8 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Divis Laboratories, Cholamandalam Investment, Jindal Steel & Power, IndusInd Bank, Bajaj Finance, Adani Ports, Shriram Finance, JSW Steel 5-9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही। जबकि Trent, Godrej Consumer Products, ITC, Marico, Avenue Supermarts, Britannia Industries, Hindustan Unilever, Indian Railway Finance Corporation मे 5-11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Castrol India, Abbott India, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, One 97 Communications. Laurus Labs, Bharti Hexacom, Supreme Industries, Glenmark Pharma, Lupin 7-18 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ Thermax, Solar Industries India, Colgate Palmolive (India), Rail Vikas Nigam, Emami, Tube Investments of India, United Breweries, Page Industries, Suzlon Energy में 7-12 फीसदी की गिरावट रही।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। Aarti Pharmalabs, Aegis Logistics, Prudent Corporate Advisory Services, Eris Lifesciences, Vimta Labs, Reliance Infrastructure, Onward Technologies, NGL Fine Chem, Gulf Oil Lubricants India में 15-26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ Vakrangee, Vishnu Prakash R Punglia, Exicom Tele-Systems, Sterling Tools, Thomas Cook (India), BEML, Divgi Torqtransfer Systems, DB Corp, Kaynes Technology India, Oriental Rail Infrastructure में 12-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूटा। वहीं बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 3.5 फीसदी, बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.4 फीसदी , बीएसई पावर इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। हालांकि बीएसई का हेल्थकेयर इंडेक्स 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3 फीसदी , बीएसई आईटी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो HDFC Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद Bharti Airtel, Bajaj Finance, Infosys का नंबर रहा। दूसरी तरफ ITC, Hindustan Unilever, State Bank of India के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।

7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय बाजार में 8852.31 करोड़ रुपये की बिकवाली की। जबकि डीआईआई ने 6449.67 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

बीते हफ्ते भारतीय रुपया 87.59 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। 7 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे कमजोर होकर 87.42 रुपये पर बंद हुआ। वहीं 31 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 86.61 के स्तर पर बंद हुआ था।

Market This week: वीकली आधार पर बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी, निचले स्तर पर रहा रुपया


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News