खबर बाजार -Stocks to Watch: मार्च की होगी ग्रीन शुरुआत! इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज उठा-पटक – #INA

Stocks to Watch: लगातार पांच महीने की गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज छठे महीने और इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी महीने की मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी फरवरी महीने के आखिरी कारोबारी दिन 28 फरवरी को किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन नहीं रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1414.33 प्वाइंट्स यानी 1.90% फिसलकर 73,198.10 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.86% यानी 420.35 प्वाइंट्स टूटकर 22124.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे, फरवरी के ऑटो सेल्स डेटा के साथ-साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
इन कंपनियों के आए नतीजे
International Gemmological Institute India Q4 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में इंटरनेशनल जेम्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 45% उछलकर ₹113.8 करोड़ और रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹265 करोड़ पर पहुंच गया।
Foseco India Q4 (YoY)
दिसंबर तिमाही में फोसेको इंडिया का प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.8%% उछलकर ₹19.5 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% बढ़कर ₹136.5 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
Rana Sugars Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में राणा शुगर्स का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 158.2% उछलकर ₹14.2 करोड़ और रेवेन्यू 15.8% बढ़कर ₹390.3 करोड़ पर पहुंच गया।
गाड़ियों की बिक्री के मासिक आंकड़े
Tata Motors (February YoY)
टाटा मोटर्स की टोटल सेल्स फरवरी में सालाना आधार पर 8.2% गिरकर 79,344 यूनिट्स पर आ गई। टोटल डोमेस्टिक सेल्स इस दौरान 9% गिरकर 77,232 यूनिट्स, कॉमर्शियल वेईकल सेल्स 7% फिसलकर 32,533 यूनिट्स और ईवी समेत पैसेंजर वेईकल सेल्स 9% गिरकर 46,811 यूनिट्स पर आ गई।
Maruti Suzuki India (February YoY)
मारुति सुजुकी इंडिया की टोटल सेल्स फरवरी में सालाना आधार पर 1% बढ़कर 1,99,400 यूनिट्स पर पहुंच गई। टोटल डोमेस्टिक सेल्स इस दौरान 3.5% उछलकर 1,74,379 यूनिट्स पर पहुंच गई लेकिन निर्यात 13.5% फिसलकर 25,021 यूनिट्स पर आ गई। कंपनी का उत्पादन 5.1% बढ़कर 1,87,414 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Mahindra and Mahindra Automobile (February YoY)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोबाइल की टोटल सेल्स फरवरी में सालाना आधार पर 14.8% बढ़कर 83,702 यूनिट्स पर पहुंच गई। पैसेंजर वेईकल्स सेल्स इस दौरान 18.9% उछलकर 72,923 यूनिट्स, निर्यात 99% बढ़कर 3,061 यूनिट्स और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 3.8% बढ़कर 6,395 यूनिट्स पर पहुंच गई।
Mahindra and Mahindra Tractor (February YoY)
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 18% बढ़कर 25,527 यूनिट्स पर पहुंच गई। घरेलू बिक्री 19% उछलकर 23,880 यूनिट्स और निर्यात 6% बढ़कर 1,647 यूनिट्स पर पहुंच गई।
TVS Motor Company (February YoY)
टीवीएस मोटर कंपनी की टोटल सेल्स फरवरी में सालाना आधार पर 10% बढ़कर 4.03 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 10% बढ़कर 3.91 लाख यूनिट्स, ईवी की बिक्री 34% उछलकर 24,017 यूनिट्स और निर्यात 26% बढ़कर 1,24,993 यूनिट्स और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 14% उछलकर 12,087 यूनिट्स पर पहुंच गई।
Eicher Motors (February YoY)
आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 19% उछलकर 90,670 यूनिट्स पर पहुंच गई और निर्यात भी 23% बढ़कर 9,871 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें
Dr Agarwal’s Health Care
डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर के आईपीओ के एंकर बुक का 50% शेयरों का लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है।
One 97 Communications (Paytm)
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन पर ईडी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। यह नोटिस कुछ निदेशकों और अधिकारियों के साथ-साथ दो सहायक कंपनियों- लिटिल इंटरनेट और नियरबाय इंडिया (पूर्व नाम ग्रुपन) के अधिग्रहण से संबंधित है। इस मामले में 611.17 करोड़ रुपये का लेन-देन शामिल है।
Bajaj Auto
बजाज ऑटो को पुणे के डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स से वित्त वर्ष 2011 के लिए 138.53 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है। यह मांग टैक्स रेट में अंतर से जुड़ा है जिसमें कंपनी ने 18 फीसदी की दर से जीएसटी कैलकुलेट की है और टैक्स ऑफिसर्स ने 28 फीसदी की जीएसटी दर लगाई है।
NLC India
नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया को एसजेवीएन से 3.74 रुपये प्रति किलोवाट टैरिफ पर 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।
Voltas
वोल्टास ने सऊदी एन्सास कंपनी फॉर इंजीनियरिंग सर्विसेज डब्ल्यूएलएल में अपनी 92% की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी को 61.84 करोड़ रुपये में सिंगापुर की यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स पीटीई को दे दी है। चूंकि यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है तो सऊदी एन्सास कंपनी फॉर इंजीनियरिंग सर्विसेज डब्ल्यूएलएल में वोल्टास की आर्थिक रुचि बरकरार है, और यह पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी हुई है।
Mankind Pharma
इनकम टैक्स अथॉरिटी ने एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए मैनकाइंड फार्मा से ब्याज समेत 111.68 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स मांगा है।
Ujjivan Small Finance Bank
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को 34.26 करोड़ रुपये में 364.51 करोड़ रुपये का स्ट्रेस्ड लोन पोर्टफोलियो बेच दिया है।
Dalmia Bharat
डालमिया भारत ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 3,520 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। इसके तहत यह सालाना कर्नाटक के बेलगाम प्लांट में 36 लाख टन की क्षमता वाला क्लिंकर यूनिट और महाराष्ट्र के पुणे में सालाना 30 लाख टन की क्षमता का न्यू ग्रीनफील्ड स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट सेटअप करेगी।
Piramal Enterprises
पीरामल इंटरप्राइजेज को महाराष्ट्र के जीएसटी डिपार्टमेंट से 2020-21 के लिए ब्याज और जुर्माना समेत 1,502 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस है। यह डिमांड मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2011 में पीरामल फार्मा को अपने फार्मा कारोबार और इसके साथ-साथ सहायक कंपनियों की 4,487 करोड़ रुपये में स्लम्प सेल से जुड़ी है।
Mazagon Dock Shipbuilders
बीजू जॉर्ज को 1 मार्च से एक महीने के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के चेयरमैन और एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभी वह में कंपनी के निदेशक (शिपबिल्डिंग) के रूप में कार्यरत हैं।
MSTC
एमएसटीसी को आयकर विभाग से एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 105.55 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है।
Tata Communications
टाटा कम्युनिकेशंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
NCC
एनसीसी को फरवरी में 218.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा ने 10.76 करोड़ रुपये में ऑरो वैक्सीन्स से अपनी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी टर्गीन बायोटेक में 80% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ऑरो वैक्सीन्स भी अरबिंदो फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, और अब इस अधिग्रहण के बाद टर्गीन बायोटेक भी सीधे इसकी सहायक कंपनी बन गई है।
RailTel Corporation of India
रेलटेल कॉर्पोरेशन को कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी से 26.37 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।
Aditya Birla Real Estate
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट की सहायक कंपनी बिड़ला एस्टेट्स को बेंगलुरु में बिड़ला त्रिमाया फेज III-द पार्क की 300 से अधिक यूनिट्सस की बिक्री के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये की बुकिंग मिली है।
Tech Mahindra
टेक महिंद्रा के बोर्ड ने कॉमविवा टेक्नोलॉजीज यूएसए इंक को उसकी पैरेंट कंपनी कॉमविवा टेक्नोलॉजीज अमेरिका इंक में विलय को मंजूरी दे दी है। कॉमविवा टेक्नोलॉजीज अमेरिका इंक, कॉमविवा टेक्नोलॉजीज इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और टेक महिंद्रा की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है।
बल्क डील्स
Coforge
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 7,367.94 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 250.1 करोड़ रुपये में कोफोर्ज में 0.5% हिस्सेदारी हासिल की है।
Generic Engineering Construction and Projects
अनलिस्टेड एसेट्स ने दिवाम शर्मा से 27.68 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर जेनेरिक इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स के 2.9 लाख शेयर हासिल किए हैं।
Home First Finance Company India
आईशेयर्स कोर एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने होम फर्स्ट फाइनेंस में 1,007.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.55% हिस्सेदारी खरीदी है।
IndusInd Bank
इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई ने इंडसइंड बैंक में 0.65% हिस्सेदारी 501.94 करोड़ रुपये में 986.74 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है।
KEI Industries
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने केईआई इंडस्ट्रीज में 367.09 करोड़ रुपये में 3,105.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.2% हिस्सेदारी हासिल की है।
TeamLease Services
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 1,865 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर टीमलीज में 1.6% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। वहीं गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने इसी भाव पर 1% हिस्सेदारी बेच दी है।
Kisan Mouldings
किसान मोल्डिंग्स की प्रमोटर इकाई अपोलो पाइप्स ने 46.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किसान मोल्डिंग्स के अतिरिक्त 6 लाख शेयर हासिल किए हैं।
ब्लॉक डील्स
ITC
ऑलस्प्रिंग इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी सीआईटी की ओर से ट्रस्टी के रूप में कार्य करने वाली एसईआई ट्रस्ट कंपनी ने वेल्स फार्गो इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी सीआईटी से 401.60 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आईटीसी में 0.02% हिस्सेदारी हासिल की है।
लिस्टिंग
आज बीजासन एक्स्प्लोटेक (Beezaasan Explotech) के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स डेट
आज आयुष वेलनेश (Aayush Wellness) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
Stocks to Watch: मार्च की होगी ग्रीन शुरुआत! इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज उठा-पटक
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,