खबर बाजार -Stocks to Watch: इन शेयरों को फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल – #INA

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी लगातार पांचवे दिन घरेलू मार्केट में अच्छी खरीदारी का रुझान दिखा था। दिन के आखिरी में शुक्रवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 557.45 प्वाइंट्स यानी 0.73% उछलकर 76905.51 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.69% यानी 159.75 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23350.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो एसएमई लिस्टिंग्स के साथ-साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
Reliance Industries
रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नौयान ट्रेडिंग (एनटीपीएल) ने वेलस्पन कॉर्प से 382.73 करोड़ रुपये में नौयान शिपयार्ड (एनएसपीएल) में 74% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ऐसे में अब नौयान शिपयार्ड इसकी एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है। इस खरीदारी से पहले नौयान ट्रेडिंग ने नौयान शिपयार्ड को आर्म-लेंथ आधार पर 93.66 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन दिया था।
Welspun Corp
वेलस्पन कॉर्पोरेशन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नौयान शिपयार्ड (एनएसपीएल) में 74% इक्विटी हिस्सेदारी एक रणनीतिक निवेशक को 476.39 करोड़ रुपये में बेची है। इस लेनदेन के बाद नौयान शिपयार्ड अब इसकी सहायक कंपनी नहीं रह गई है और सहयोगी बन गई है।
Mahindra and Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1 अप्रैल से अपनी एसयूवी और कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Raymond
रेमंड के बोर्ड ने स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टेन एक्स रियल्टी ईस्ट में एक या अधिक किश्तों में रिडीमेबल शेयरों के रूप में 65 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे दी है।
Dr Reddy’s Laboratories
डॉ रेड्डीज की सब्सिडरी डॉ रेड्डीज यूएसए ने अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी डॉ रेड्डीज लुईसियाना को बेच दिया है।
Alembic Pharmaceuticals
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने एलेंबिक फार्मा की कारखड़ी में स्थित एपीआई-3 फैसिलिटी की जांच पूरी कर ली है और इसमें कोई फॉर्म 483 ऑब्जर्वेशन नहीं जारी हुआ है।
DAM Capital Advisors
सेबी ने डीएमकैपिटल एडवाइजर्स को एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग और डेफिसिएंसी लेटर भेजा है। यह मामला कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग से पहले का है और कंपनी पहले ही जरूरी नियमों को लागू कर चुकी है।
Allied Blenders and Distillers
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने तेलंगाना में स्थिक रंगापुर प्लांट में 15 लाख बल्क लीटर्स की क्षमता बढ़ाई है।
Sundaram-Clayton
सुंदरम-क्लेटन के 4.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है
Insolation Energy
इनसोलेशन एनर्जी के बोर्ड ने 22 मार्च से रवि दुसाद को सीएफओ बनाने की मंजूरी दी है। रवि इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी इनसोलेशन ग्रीन एनर्जी के भी सीएफओ रहेंगे।
Hindustan Copper
मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स ने डायरेक्टर (माइनिंग) संजीव कुमार सिंह को हिंदुस्तान कॉपर का चेयरमैन और एमडी बनाया है।
IFCI
भारत सरकार ने राहुल भावे को तीन साल के लिए आईएफसीआई का सीएमडी नियुक्त किया है।
Motilal Oswal Financial Services
मोतीलाल ओसवाल, रामदेव अग्रवाल और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन ने एक परोपकारी काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत 8 लाख इक्विटी शेयर (0.13% हिस्सेदारी) बेचे हैं।
IIFL Capital Services
आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज के बोर्ड ने नेमकुमार एच को मुख्य विकास अधिकारी बनाया है और एमडी के पद से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बोर्ड ने आईआईएफएल ग्रुप के को-प्रमोटर आर वेंकटरमन को 22 मार्च से पांच साल के लिए कंपनी का एमडी नियुक्त किया है। वहीं स्वतंत्र निदेशक रेखा वारियार को बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
Ola Electric Mobility
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने देश भर में S1 Gen 3 स्कूटर्स की डिलीवरी शुरू कर दी है।
Saurashtra Cement
सौराष्ट्र सीमेंट का सिधीग्राम में स्थित सीमेंट प्लांट सालाना मेंटेनेंस के लिए 15 दिनों के लिए बंद है। हालांकि सीमेंट और क्लिंकर की सप्लाई जारी रहेगी।
IDBI Bank
आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक पर 36.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
बल्क डील्स
TBO TEK
विदेशी निवेशकों ऑगस्टा टीबीओ (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 555.6 करोड़ रुपये में टीबीओ टीईके में 4.26% हिस्सेदारी 1,200.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची, और टीबीओ कोरिया होल्डिंग्स ने 314.42 करोड़ रुपये में 2.41% हिस्सेदारी 1,200.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1,200 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 536.75 करोड़ रुपये की कीमत पर कंपनी में 4.1% हिस्सेदारी हासिल कर ली।
Ami Organics
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 2,425.43 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर एमी ऑर्गेनिक्स के 2.43 लाख शेयर खरीदे।
Cartrade Tech
वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ने 1,804.48 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कारट्रेड टेक के 3.3 लाख शेयर और द वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 3.83 लाख शेयर खरीदे।
Gland Pharma
वीआईईआईएफ की वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ए सीरीज ने 1,588.69 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ग्लैंड फार्मा के 8.38 लाख शेयर और वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 10.16 लाख शेयर खरीदे।
Orient Cement
वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ने 337.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ओरिएंट सीमेंट के 10.62 लाख शेयर और द वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 13.74 लाख शेयर खरीदे।
Pricol
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 448.76 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर प्रिकोल के 9.52 लाख शेयर हासिल किए।
Prudent Corporate Advisory Services
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 2,323.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेज के 2.1 लाख शेयर खरीदे।
Shilpa Medicare
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 683.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर शिल्पा मेडिकेयर के 5.47 लाख शेयर हासिल किए।
TD Power Systems
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 392.53 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर टीडी पावर सिस्टम्स के 8.24 लाख शेयर हासिल किए।
Anup Engineering
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 3,273.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अनूप इंजीनियरिंग के 1.08 लाख शेयर हासिल किए।
Tilaknagar Industries
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने 257.81 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर तिलकनगर इंडस्ट्रीज के 10.55 लाख शेयर खरीदे।
Brookfield India Real Estate Trust
वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड, वीएफटीआर सी इंस्टीट्यूशनल टोटल इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट इंडेक्स ट्रस्ट II, और वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ए सीरीज ऑफ वीआईईआईएफ ने 308.45 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर 423.67 करोड़ रुपये में ब्रुकफील्ड की 1.37 करोड़ यूनिट खरीदी।
Nexus Select Trust
वैनगार्ड ग्रुप इंक एसी वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड और वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ने 122.22 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर नेक्सस की 1.87 करोड़ यूनिट 228.72 करोड़ रुपये में बेचीं।
लिस्टिंग
आज डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) की एनएसई एसएमई और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज बोधि ट्री मल्टीमीडिया के राइट्स के साथ-साथ डिजिटल फाइबर इंफ्रा ट्रस्ट और इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है। इसके अलावा एन्बी ट्रेड एंड फाइनेंस के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की एक्स-डेट है।
F&O ban
आज हिंदुस्तान कॉपर, इंडसइंड बैंक और पॉलीकैब इंडिया में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इस बैन लिस्ट से मणप्पुरम फाइनेंस और सेल बाहर हो गए हैं।
इन शेयरों पर भी रखें नजर
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Stocks to Watch: इन शेयरों को फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,