खबर फिली – न आम्रपाली, न मोनालिसा…2024 में रहा इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेस का जलवा, देखें नए चेहरे – #iNA @INA
भोजपुरी सिनेमा में अब वो दौर आ चुका है जब एक्ट्रेसेस के भी चर्चे होते हैं. इसमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी और काजल राघवानी का नाम टॉप पर है. अब कुछ और एक्ट्रेसेस के नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. जिन एक्ट्रेसेस की यहां बात हो रही है इनके चर्चे 2024 में खूब हुए और 2025 में आप इन एक्ट्रेसेस को पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे सुपरस्टार्स के साथ देख सकेंगे.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली एक्ट्रेसेस का बड़े स्टार्स के साथ काम करने का सपना होता है. 2024 में कुछ एक्ट्रेसेस का ये सपना पूरा हुआ है. किसी ने खेसारी लाल के साथ काम किया तो किसी को पवन सिंह के साथ फिल्म मिल गई.
भोजपुरी सिनेमा में नई एक्ट्रेसेस की एंट्री
भोजपुरी सिनेमा में 2024 में कई एक्ट्रेसेस की एंट्री हुई है. इन एक्ट्रेसेस को बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में करने का मौका भी मिल गया है. इन एक्ट्रेसेस का जलवा इंस्टाग्राम पर तो था ही अब फिल्मों में भी देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
अकांक्षा पुरी
हिंदी फिल्मों और टेलीविजन पर काम करने के बाद अकांक्षा पुरी भोजपुरी सिनेमा की तरफ बढ़ चुकी हैं. अकांक्षा पुरी ने 2024 में फिल्म राजाराम में एक आइटम नंबर खेसारी लाल के साथ किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब खेसारी लाल के साथ अकांक्षा ने दो फिल्में साइन कर ली हैं जो 2025 में रिलीज होंगी.
View this post on Instagram
ईशानी घोष
अक्टूबर 2024 में पवन सिंह का एक गाना आया था, जिसमें ईशानी घोष नजर आईं. इस गाने में पवन सिंह के साथ उन्हें खूब पसंद किया गया और अब खबर है कि पवन के साथ ईशानी घोष ने एक फिल्म साइन कर ली है जो 2025 में ही आएगी.
View this post on Instagram
मेघाश्री
2024 में मेघाश्री ‘फरिश्ता’, ‘संघर्ष 2’ और ‘बोल राधा बोल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. अब खबर है कि मेघाश्री के पास कई और फिल्में आ गई हैं, जिसमें वो बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.
View this post on Instagram
स्नेहा बकली
बंगाली सिनेमा में बड़ा नाम बनाने के बाद स्नेहा बकली ने भोजपुरी सिनेमा में दस्तक दी है. स्नेहा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बैनर तले काम कर रही हैं. स्नेहा एक्टिंग के साथ जबरदस्त डांसर भी हैं और 2025 में उनकी कुछ फिल्में और कुछ म्यूजिक वीडियो आने वाले हैं.
प्रीति पासवान
नेपाल फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद प्रीति पासवान भोजपुरी सिनेमा में आ पहुंची हैं. इन्होंने अरविंद अकेला के साथ एक म्यूजिक एल्बम 2024 में किया और अब खबर है कि उन्होंने अरविंद अकेला के साथ एक फिल्म भी साइन की है.
Source link