खबर फिली – मेरी कोई वैल्यू नहीं…तो इसलिए 30 की उम्र में ही नीलम ने छोड़ दिया था बॉलीवुड – #iNA @INA
नीलम कोठारी 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं. उनकी और गोविंदा की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था. दोनों ने एकसाथ कई फिल्में दी हैं, जो कि हिट रही हैं. उस दौर में तो कहा जाता था कि गोविंदा और नीलम जिस फिल्म में आ गए, उसका हिट होना तय है. कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद नीलम कोठारी ने महज 30 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था. लेकिन अब वो फिर से ग्लैमर की दुनिया में वापस आ गई हैं और अब नीलम ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने शोबिज की दुनिया क्यों छोड़ी थी.
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और अब फिर से इसी दुनिया में वापस आने के सवाल पर नीलम कोठारी ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में बताया, “मैंने फिल्म इंडस्ट्री इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यहां मेरी कोई वैल्यू नहीं है और मुझे जिन फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे वो मुझे पसंद नहीं आ रहे थे. लेकिन फिर करण जौहर ने मुझे एक शो के लिए अप्रोच किया.”
किसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में किया कमबैक?
नीलम कोठारी ने आगे बताया, सोशल मीडिया की इस दुनिया में मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर मैंने फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की तो मुझे ट्रोल किया जाएगा. जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी तो मैं सिर्फ 30 साल की थी. वो आखिरी बार था, जब लोगों ने मुझे स्क्रीन पर देखा था. अब 50 साल की उम्र में मेरे लिए कमबैक करना थोड़ा कठिन था. लेकिन करण जौहर और मेरे पति समीर की वजह से मैं यहां हूं. उन्होंने मुझे यहां तक पुश किया और अब मैं यहां हूं.
View this post on Instagram
नीलम ने नेटफ्लिक्स के शो से किया कमबैक
नीलम कोठारी नेटफ्लक्सि के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से वापसी की है. वो इसके तीन सीजन कर चुकी हैं. इसी के चलते नीलम कोठारी इन दिनों स्पॉटलाइट में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले भी नीलम ने अपने कमबैक पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि हर उम्र के लोग उनके फैन्स हैं. जिन्होंने उनकी फिल्में देखी हैं और अब उनके बच्चों ने नीलम का शो देखा है. नीलम कोठारी ने ये भी बताया कि उनके ज्वैलरी के बिजनेस ने भी रफ्तार पकड़ ली है तो दूसरी पारी में इससे बेहतर कमबैक क्या हो सकता है.
Source link