खबर फिली – जिस फिल्म ने भारत को दिलाया पहला ऑस्कर, कमाए 1300 करोड़ रुपये, उसकी डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर आ गया – #iNA @INA

Table of Contents

RRR फिल्म सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की बल्कि पूरे देश से खूब प्यार और तारीफ भी बटोरी. इतना ही नहीं, हॉलीवुड के दिग्गज जैसे स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और रुसो ब्रदर्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. 2022 में दुनिया ने RRR जैसी जबरदस्त और एंटरटेनिंग फिल्म देखी. शानदार विजुअल्स, जबरदस्त एक्शन सीन, दमदार कहानी और टैलेंटेड स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म ने कामयाबी की नई मिसाल कायम की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. एस. एस. राजामौली की आरआरआर ने रिलीज़ के वक्त जो धूम मचाई थी, वह आज भी एक अनोखे सिनेमा का उदाहरण बनी हुई है. अब मेकर्स हमें इस फिल्म की गहराइयों में ले जाते हुए RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लेकर आए हैं.

RRR उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की परिभाषा ही बदल दी. दोस्ती, देशभक्ति, गुस्सा और प्यार जैसे हर इमोशन को छूने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को हैरान कर दिया था, अब मेकर्स ने RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जो हमें इस ब्लॉकबस्टर की यादों के सफर पर ले जाता है. यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फिल्म में शानदार डांस नंबर्स थे, जो पूरे देश में हिट हो गए. चाहें वो नाटू नाटू, दोस्ती, कोमुराम भीमुदो, या रामम राघवम हो, इन गानों को सभी ने पसंद किया. इसके अलावा, फिल्म के एक्शन सीन ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म की एक्शन ने एक बड़ा और शानदार दुनिया को पेश किया, जिसमें बेहतरीन VFX का इस्तेमाल किया गया. ये फिल्म डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का बाहुबली 2: द कनक्लूजन के बाद का अगला प्रोजेक्ट था. जहां उन्होंने बाहुबली फ्रेंचाइजी में एक नया संसार रचा, वहीं RRR के साथ उन्होंने इसे एक नए स्तर तक पहुंचाया, और भारत को एक बड़ी फिल्म दी.

RRR सच में एक खास फिल्म थी जिसने दर्शकों का दिल जीता और बहुत तारीफें पाई. इस फिल्म को विदेशों के फिल्म निर्माता और अभिनेता, खासकर हॉलीवुड से भी बहुत सराहा गया. फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने RRR की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ- यह आंखों को सुकून देने वाली चीज थी. इसे देखना और अनुभव करना असाधारण था.” जेम्स कैमरन ने फिल्म की स्क्रीनप्ले, निर्देशन और संगीत की तारीफ की. उन्होंने RRR को इतना पसंद किया कि उसे दो बार देखा. रूसो ब्रदर्स ने भी RRR और इसके निर्देशक एस. एस. राजामौली की सराहना की. जो रूसो ने कहा, “मैंने RRR देखी है, और यह शानदार है.” उन्होंने आगे कहा, “जो चीज़ मुझे आर आर आर के बारे में बहुत कमाल लगती है, वह है इसकी भावना, जो इसके भव्यता के साथ मिलकर दर्शकों पर प्रभाव डालती है.”

ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहे थे एजाज खान? पवित्रा पुनिया के आरोपों पर अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

“RRR” वह फिल्म थी जिसने भारत को ऑस्कर का सम्मान दिलवाया. इस फिल्म का गाना “नाटू नाटू” ने 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता. यह गाना न केवल भारतीय फिल्म का, बल्कि एशियाई फिल्म का पहला गाना था, जिसे इस श्रेणी में जीत मिली. इस जीत ने “RRR” को भारत की पहली और एकमात्र फिल्म बना दिया, जिसे अकादमी अवार्ड्स में सम्मानित किया गया. एस.एस. राजामौली द्वारा डायरेक्टेड, RRR में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस लीड रोल्स में हैं. यह फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News