खबर फिली – 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स का डबल धमाका करेंगे ये एक्टर्स! – #iNA @INA

कभी डबल, कभी ट्रिपल या फिर इससे ज्यादा भी… इंडियन सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें एक ही एक्टर ने अकेले 10 रोल भी किए हैं. ऐसी पिक्चरों को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिलता रहा है. ऐसे में मेकर्स भी हर दूसरी फिल्म में यही फॉर्मूला अपना लेते हैं. अगले कुछ सालों में ऐसी कई मेगा बजट फिल्में आने वाली हैं, जिनमें कई सुपरस्टार्स डबल और ट्रिपल रोल्स में दिखाई देंगे.

इस लिस्ट में साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं. जो 4 सुपरस्टार्स, डबल और ट्रिपल रोल में दिखने वाले हैं. उस लिस्ट में रणबीर कपूर, राम चरण, प्रभास समेत कई एक्टर्स शामिल हैं. आइए अब जानते हैं वो फिल्में कौन सी हैं, जिनमें डबल रोल वाली स्टोरी लाइन दिखेगी.

डबल रोल में डबल धमाका करेंगे ये एक्टर्स

  • प्रभास: साल 2024 में 1000 करोड़ी फिल्म देने के बाद प्रभास अब अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर जुट गए हैं. उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. इनमें से एक है- संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लंबे समय से मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर चल रही है कि प्रभास ‘स्पिरिट’ में डबल रोल करने वाले हैं. जहां एक रोल पुलिसवाले का होगा, तो दूसरा रोल नेगेटिव कैरेक्टर. पर मेकर्स ने कुछ कंफर्म नहीं किया है. लेकिन यह पक्का है कि वो पुलिस वाले तो बन रहे हैं.
  • रणबीर कपूर: कपूर खानदान के बेटे को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. पर जिस फिल्म के बाद यह माहौल सेट हुआ है, वो है- एनिमल. यह भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर काफी सारे खुलासे किए थे. फिल्म का बजट अबतक पता नहीं लगा है, पर यह कंफर्म है कि फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू होगी. रणबीर कपूर ने खुद बताया था कि वो Animal Park में डबल रोल करने वाले हैं. एक हीरो का और दूसरा विलन का.
  • राम चरण: साल 2025 की शुरुआत में राम चरण की बहुत बड़ी फिल्म आने वाली है. ‘गेम चेंजर’ को लेकर अच्छा माहौल बना है. यूं तो टीजर देखकर भी क्लियर हो गया है कि इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में दिखाई देंगे. जहां पहला रोल पिता का होगा, तो वहीं दूसरा बेटे का. पिता के रोल में राम चरण पॉलिटिशियन बन रहे हैं. वहीं बेटे के कैरेक्टर में आईएएस ऑफिसर. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
  • रणबीर कपूर: इस लिस्ट में एक बार फिर रणबीर कपूर का नाम आएगा. दरअसल वो 835 करोड़ की ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म को नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसका पहला पार्ट साल 2026 दिवाली पर आएगा. वो इस फिल्म में डबल रोल कर रहे हैं. भगवान राम बनने के साथ ही परशुराम का किरदार भी निभाएंगे.
  • महेश बाबू: इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कहे जाने वाली SSMB29 में भी कुछ ऐसी ही स्टोरी लाइन हो सकती है. यूं तो फिल्म को लेकर मेकर्स ने अबतक कोई भी अपडेट नहीं दिया है. पर अफवाहों पर विराम भी नहीं लगाया है. कुछ वक्त पहले Siaset पर एक रिपोर्ट छपी थी. इससे पता लगा था कि 1000 करोड़ी फिल्म में महेश बाबू डबल रोल करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है, तो यह मेकर्स के लिए डबल ट्रीट होगी. पर इंतजार मेकर्स के ऑफिशियल ऐलान का है.
  • प्रभास: ‘स्पिरिट’ के बाद एक बार फिर प्रभास का नाम आ रहा है. दरअसल उनकी अगले साल यानी 2025 में ‘द राजा साब’ आने वाली है. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. कुछ वक्त पहले सामने आई एक रिपोर्ट से पता लगा था कि वो फिल्म में ट्रिपल रोल करने वाले हैं. जहां फिल्म में उनका एक यंग और एक विंटेज अवतार होगा. वहीं, भूत का किरदार भी प्रभास ही निभाने वाले हैं.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News