खबर फिली – 3 हजार रुपये महीना कमाने वाले ने इस सवाल का जवाब देकर KBC में जीत लिए 25 लाख – #iNA @INA
रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाला हर शख्स यह सोचता है कि यहां से करोड़पति बनकर जाए, लेकिन हर किसी के साथ ऐसा संभव नहीं होता है. बहुत ज्यादा मेहनत करने पर कुछ ही लोग यहां से करोड़पति बनकर जाते हैं. वहीं शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट्स की स्टोरी बड़ी प्रेरणादायक होती है. ‘केबीसी 16’ में एक ऐसा ही कंटेंस्टेंट पश्चिम बंगाल से आया. उस कंटेस्टेंट का नाम है मिंटू सरकार. मिंटू 10वीं पास हैं और वो शो से 25 लाख रुपये जीतकर गए हैं.
मिंटू ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चाय बेचते हैं. उनका सपना है कि वो अपनी गिरवी रखी जमीन को छुड़ा लें और उसपर स्वर्गीय पिता की याद में अपनी दुकान खोलें. अपनी मेहनत और लगने से उन्होंने शो से 25 लाख रुपये जीते. चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सा सवाल था, जिसे जीतकर उन्होंने ये बड़ी रकम अपने नाम की.
10वीं पास मिंटू ने जीते 25 लाख रुपये
‘केबीसी 16’ के शनिवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद मिंटू सरकार हॉट सीट पर बैठे. मिंटू ने बताया कि वो वेस्ट बंगाल के रायगंज में एक चाय की दुकान चलाते हैं. वो पिछले कई साल से शो में आना चाहते थे और आखिरकार उनकी कोशिश सफल हुई. मिंटू का कहना है कि वो चाय का स्टॉल चलाने के बाद राशन बेचते हैं. जनवरी 2024 में उनके पिता का निधन हो गया था, उसके बाद वो कभी अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाए. वो सिर्फ 10वीं तक पढ़े हुए हैं. दुकान से उनकी हर महीने लगभग 3000 से 3500 तक की कमाई हो जाती है.
मिंटू सरकार ने बताया कि घर चलाने के लिए वो सरकारी राशन की दुकान पर निर्भर हैं. सरकारी योजनाओं के जरिए जो दाल-चावल मिलता है उसी से उनका घर चलता है. शो में जब मिंटू सरकार 25 लाख के पड़ाव पर पहुंचे तो उनसे सवाल पूछा गया-
वाल्मीकि रामायण के अनुसार अहिल्या को किस ऋषि ने श्राप दिया था, जो कि उनके पति थे?
इसके जवाब में मिंटू ने ऑप्शन (डी) ऋषि गौतम को चुना. ये सही जवाब था. इसके बाद वो 25 लाख रुपये जीत जाते हैं और उनको ऑडियन्स की तरफ से एक स्टैंडिंग ओवेशन मिलता है.
Source link