खबर फिली – आमिर खान की वो हरकत, जिससे आग बबूला हो गईं जूही चावला, 7 साल तक रही थीं नाराज – #iNA @INA
आमिर खान को हमेशा अपने मस्ती-मजाक भरे अंदाज के लिए जाना जाता है. कहते हैं कि करियर की शुरुआत में तो वो और भी ज्यादा मजाकिया हुआ करते थे. 90 के दशक में तो आमिर खान अपने क्रू मेंबर्स और को-स्टार्स के साथ प्रैंक भी किया करते थे. एकबार आमिर खान ने इसी तरह से जूही चावला के साथ एक प्रैंक कर दिया था. इस हरकत से जूही इतना नाराज हो गई थीं कि उन्होंने 7 साल तक आमिर खान के साथ काम नहीं किया था.
आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी को 90 के दशक में खूब पसंद किया जाता था. दोनों ने ‘कयामत से कयामत तक’, ‘इश्क’, ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. उनकी फिल्मों के गाने भी लोग बड़े चाव से सुनते थे. आमिर और जूही सेट पर खूब अच्छे से साथ में काम करते थे, लेकिन फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान और जूही चावला की दोस्ती में दरार आ गई थी. चलिए वो किस्सा जानते हैं.
आमिर ने जूही के हाथ पर थूक दिया
18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में फराह खान ने आमिर खान को लेकर कई राज खोले थे. तभी इस वाकये का खुलासा हुआ था. दरअसल फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग चल रही थी. तब आमिर खान ने जूही चावला से कहा कि उनको ज्योतिष विद्या आती है और वो हाथ देखना जानते हैं. आमिर खान ने जूही चावला का हाथ देखने के लिए मांगा. जूही ने जैसे ही अपना हाथ आमिर के सामने बढ़ाया तो आमिर खान ने उनके हाथ पर थूक दिया. जूही चावला ने जैसे ही ये देखा वो आमिर खान पर आग बबूला हो गईं.
जूही चावला ने 7 साल आमिर खान के नहीं की फिल्म
जूही चावला गुस्से में शूटिंग छोड़कर चली गई थीं और वो अगले दिन भी शूटिंग के लिए नहीं आईं. जब फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार को इस बात का पता चला तो उन्होंने आमिर को जूही से माफी के लिए कहा. आमिर खान ने जूही से माफी मांग ली और चूही चावला ने ‘इश्क’ फिल्म की शूटिंग पूरी की. इसके बाद जूही ने आमिर खान के साथ 7 साल तक कोई फिल्म नहीं की थी. कहते हैं कि जब 2002 में आमिर खान और रीना दत्ता के बीच तलाक की खबरें आईं तब जूही ने आमिर खान को फोन किया था और दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी. तब जाकर जूही चावला और आमिर खान की बात हुई थी.
Source link