खबर फिली – 22 साल बाद ब्लॉकबस्टर, कमाए 525 करोड़, सनी देओल के करियर का सबसे शानदार साल तो ये सुपरस्टार खा गया – #iNA @INA

साउथ सुपरस्टार सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. इन फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया. लेकिन जब साल 2023 में सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई तो इसने सारे समीकरण ही बदल डाले. ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म साबित हुई. साथ ही इस फिल्म की सफलता के साथ ही सनी देओल 500 करोड़ी फिल्म देने वाले सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए. ये 40 साल के सनी देओल के करियर का सबसे शानदार साल साबित हुआ. लेकिन अफसोस कि उनके करियर का सबसे शानदार साल भी एक दूसरा बड़ा सुपरस्टार खा गया. वो सुपरस्टार जिसके साथ वे 30 साल पहले एक फिल्म में काम भी कर चुके थे.

22 साल बाद दी ब्लॉकबस्टर

सनी देओल के करियर की बात करें तो ये उनकी अब तक की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं थी. वे पहले भी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके थे. लेकिन उन्हें अपनी अगली ब्लॉकबस्टर के लिए 23 साल का इंतजार करना पड़ा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म डर थी. इसके बाद उनकी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर साल 1997 में आई. इसके बाद आई गदर. जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लेकिन इस फिल्म के बाद से उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं हो चुकी. अगली ब्लॉकबस्टर के लिए उन्हें 22 साल का इंतजार करना पड़ा. उनकी फिल्म गदर 2 ने 525.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Shahrukh Khan Bollywood

शाहरुख खान की बादशाहत

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में बॉलीवुड का उदय तो किया ही साथ ही खुद का भी उदय किया. उनकी दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं तो कमाल कर दिया. दोनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. पहले पठान फिल्म आई. जिसने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं इसके कुछ समय बाद ही उनकी एक और फिल्म आई. इस फिल्म का नाम था जवान. जवान का भी जलवा देखने को मिला. फिल्म ने 1160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इन दोनों फिल्मों की सफलता नें गदर 2 की सक्सेस को ओवरशैडो कर दिया था. ऐसे में सनी देओल के सबसे सफल साल पर शाहरुख खान की सफलता का भार भारी पड़ा. इन दो फिल्मों के बाद शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी इसी साल आई और ये भी सुपरहिट साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें- फिल्मों में कैसे होती है Fourth Wall Break? शाहरुख, सलमान और बिग बी सबने अपनाया ये तरीका कर चुके हैं

सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स फिर करेंगे कमाल?

गदर 2 की सक्सेस के बाद तो सनी देओल के सितारे सातवें आसमान पर हैं. उनकी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. वे 4 बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं जो दो सालों में आएंगी. इसमें लाहौर 1947, जाट, बॉर्डर 2 और रामायण पार्ट 1 जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्म बॉर्डर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म के दूसरे पार्ट का कलेक्शन कैसा रहता है. वहीं वे रामायण फिल्म में भी अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News