खबर फिली – 23 साल पहले आई इस फिल्म के लिए काजोल नहीं ऐश्वर्या थीं पहली पसंद – #iNA @INA
साल 2000 में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘मोहब्बतें’ आई जो सुपरहिट हुई थी. जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी करण जौहर ने ऐश्वर्या को अपनी एक फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था. लेकिन बाद में उन्हें अपनी उस फिल्म में काजोल को लेना पड़ा, हालांकि काजोल और शाहरुख की जोड़ी भी उस दौर में काफी फेमस हुआ करती थी.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कभी खुशी कभी गम’ है और इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल की जोड़ी बनी थी. लेकिन करण जौहर इसमें ऐश्वर्या के साथ शाहरुख की जोड़ी बनाना चाहते थे. इसके बारे में कई सालों बाद खुलासा हुआ.
‘कभी खुशी कभी गम’ में पहली पसंद थीं ऐश्वर्या
साल 2016 में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आई जिसका निर्देशन भी करण जौहर ने ही किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का छोटा लेकिन अहम रोल था और उन्हें कास्ट करके करण ने अपना 16 साल पुराना सपना पूरा किया था. दरअसल, कोमल नहाटा को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया. करण ने कहा था, ‘जब मैं कभी खुशी कभी गम की कास्टिंग कर रहा था तब मुझे लगा था कि काजोल ये फिल्म नहीं करेंगी क्योंकि उनकी नई-नई शादी हुई है तो शायद वो फैमिली के साथ समय बिताना पसंद कर रहीं हों.’
View this post on Instagram
करण ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मोहब्बतें के कुछ पार्ट्स की शूटिंग मैंने देखी थी और मुझे शाहरुख के साथ ऐश्वर्या की जोड़ी भी अच्छी लगी थी. मुझे लगा था काजोल फिल्म के लिए मना कर देंगी और मैं ऐश्वर्या को कास्ट कर लूंगा जो मेरी पहली पसंद थीं. उस दिन 3 बजे के करीब मैं काजोल के स्टूडियो पहुंचा और सोचा था कि वो ना ही कहेंगी, हम थोड़ी बातें करेंगे, थोड़े इमोशनल होंगे और मैं वहां से निकल जाऊंगा.’
करण जौहर आगे कहते हैं, ‘मुझे बुरा लगता क्योंकि मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है, फिर भी वो इससे आगे बढ़ेंगे. लेकिन पता नहीं क्यों, क्या बदला और काजोल ने फिल्म के लिए हां कह दी. इसके बाद मैं ऐश्वर्या से मिलने नहीं जा पाया.’
ऐश्वर्या ने भी कही थी ये बात
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय से इस बारे में पूछा गया था. ऐश्वर्या ने कहा था, ‘हां वो (करण जौहर) मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए थे और मुझे फिल्म की कहानी भी सुनाई थी. फिर उन्होंने कुछ बदलाव के लिए मुझसे कहा और चले गए. बाद में मुझे पता चला कि फिल्म में कुछ बदलाव किए गए जिसके लिए काजोल फिट बैठती हैं. जब मैंने फिल्म देखी तो वो सीन नहीं थे जो मुझे बताया गया, हालांकि काजोल उस रोल में काफी फिट बैठीं.’
Source link